महावतार नरसिम्हा ने 13वें दिन की इतनी कमाई,
जानें कितनी की कमाई
24 days ago
Written By: anjali
एनिमेशन फिल्मों को अक्सर सीमित दर्शकों का मनोरंजन समझा जाता है, लेकिन 'महावतार नरसिम्हा' ने इस धारणा को पूरी तरह बदल डाला है। रिलीज के 13 दिन बाद भी इस फिल्म की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है। वीकेंड हो या वीकडे, हर दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। फिल्म न सिर्फ युवाओं बल्कि हर उम्र के दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला रही है। यही वजह है कि यह अकेले साय्यारा, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 जैसी फिल्मों के संयुक्त कलेक्शन से भी ज्यादा कमा रही है।
13 दिन में 112.80 करोड़ का आंकड़ा पार
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'महावतार नरसिम्हा' ने अपने 13वें दिन 6 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही इसका कुल कलेक्शन 112.80 करोड़ तक पहुंच चुका है। खास बात यह है कि फिल्म ने अभी तक एक भी दिन ऐसा नहीं देखा जब इसका कलेक्शन 6 करोड़ से नीचे गया हो – जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
हर दिन कर रही है कमाल
फिल्म की कमाई का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद दमदार है:
पहला हफ्ता: ₹44.75 करोड़
दूसरा शुक्रवार: ₹7.7 करोड़
शनिवार: ₹15.4 करोड़
रविवार: ₹23.1 करोड़
सोमवार: ₹7.35 करोड़
मंगलवार: ₹8.5 करोड़
बुधवार (13वां दिन): ₹6 करोड़
यह आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि दर्शकों में इस फिल्म को लेकर दीवानगी किस स्तर पर है।
क्रेज बढ़ता ही जा रहा है
जो भी इस फिल्म को देख रहा है, वह इसकी कहानी, ग्राफिक्स और धार्मिक भावनाओं को दर्शाने के तरीके की तारीफ करता नहीं थक रहा। यही वजह है कि 'महावतार नरसिम्हा' हर दिन नए दर्शकों को जोड़ रही है और माउथ पब्लिसिटी से इसकी लोकप्रियता और कलेक्शन दोनों बढ़ रहे हैं।
अब लक्ष्य – 150 करोड़ क्लब
फिल्म की रफ्तार और अब तक की कमाई को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि 150 करोड़ क्लब में शामिल होना अब सिर्फ समय की बात है। जिस तरह से फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है, वह दिन दूर नहीं जब ये फिल्म भारतीय एनिमेशन इंडस्ट्री के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगी।
आ रही हैं छह और फिल्में
फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसकी फ्रेंचाइजी की छह नई फिल्मों की घोषणा कर दी है। ये सभी फिल्में दो-दो साल के अंतराल पर रिलीज होंगी। इससे साफ है कि 'महावतार नरसिम्हा' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक लंबा विजन है जो भारतीय पौराणिकता, भक्ति और तकनीक का अनोखा संगम पेश करेगा।