महावतार नरसिम्हा नहीं ले रही थमने का नाम,
रक्षाबंधन पर मालामाल हुए मेकर्स
21 days ago
Written By: anjali
अक्सर फिल्मों के रिलीज होने के बाद समय बीतने के साथ उनकी कमाई में गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ के मामले में यह ट्रेंड पूरी तरह उल्टा साबित हो रहा है। शुरुआत में जहां फिल्म का प्रदर्शन धीमा रहा, वहीं वक्त गुजरने के साथ इसके कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है।
रक्षाबंधन पर फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई
रक्षाबंधन की छुट्टी पर तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर सभी को चौंका दिया। यह फिल्म होम्बले फिल्म्स के महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली किश्त है, जो 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ ने केवल 1.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
लंबे समय तक बनी रहेगा पकड़
हालांकि, सैकनिल्क के अनुसार, पहले हफ्ते के अंत तक फिल्म ने 44.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। यही नहीं, दूसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार और तेज हो गई और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 73.4 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया। महावतार नरसिम्हा’ का यह बढ़ता हुआ ग्राफ इस बात का संकेत है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर मुंह-जबानी प्रचार (word of mouth) काफी मजबूत रहा है, जो लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ बनाए रखने में मदद कर सकता है।