सिनेमाघरों में महावतार नरसिम्हा ने मचाया धमाल,
जानें कब ओटीटी पर होगी स्ट्रीम
27 days ago
Written By: anjali
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की ऐतिहासिक सफलता की फेहरिस्त में एक और नाम तेजी से जुड़ता जा रहा है — महावतार नरसिम्हा। पौराणिकता, भक्ति, और टेक्नोलॉजी का अनोखा संगम पेश करने वाली इस एनिमेटेड फिल्म ने न केवल थिएटर्स में तहलका मचाया है, बल्कि अब इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
थिएटर में धमाल मचाने वाली एनिमेटेड फिल्म
25 जुलाई को होम्बले फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भारतीय दर्शक पौराणिक विषयों से जुड़ी फिल्मों को कितना पसंद करते हैं — चाहे वह लाइव-एक्शन हो या एनिमेशन। फिल्म के वीएफएक्स, एनिमेटेड ट्रीटमेंट और पौराणिक कहानी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
91 करोड़ की कमाई ने किया सभी को चौंकाया
महज 15 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब तक 91 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। खास बात ये है कि इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में ही 68 करोड़ रुपये का कारोबार किया है — जो अपने आप में किसी बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म से कम नहीं है। यह आंकड़े साफ इशारा करते हैं कि महावतार नरसिम्हा न सिर्फ एक कलात्मक प्रयोग है, बल्कि एक जबरदस्त कमर्शियल हिट भी है।
ओटीटी पर कब आएगी महावतार नरसिम्हा?
फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए फैंस अब इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म के निर्माताओं ने किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ अधिकारिक डील फाइनल नहीं की है। न फिल्म के पोस्टर्स में और न ही एंड क्रेडिट्स में ओटीटी से जुड़ी कोई जानकारी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सितंबर के दूसरे हफ्ते या नवरात्रि के आसपास फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि इसे Jio Cinema/Hotstar जैसे किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा में रिलीज किया जा सकता है, हालांकि आधिकारिक घोषणा का इंतजार अब भी बाकी है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कथा भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह और उनके परम भक्त प्रह्लाद के इर्द-गिर्द बुनी गई है। पौराणिक कथा को एनिमेटेड फॉर्मेट में दर्शाना एक नया प्रयोग रहा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। डायरेक्टर अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म विजुअली आकर्षक और आध्यात्मिक रूप से गहराई लिए हुए नजर आती है।