Mirai ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे,
दूसरे दिन ही कर डाला इतना कलेक्शन
1 months ago Written By: ANJALI
साउथ स्टार तेजा सज्जा की सुपरनैचुरल फिल्म मिराई 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज के दूसरे दिन भी इसका शानदार प्रदर्शन जारी है। दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसके चलते शोज लगातार हाउसफुल जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बागी 4 और द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर टिकने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
मिराई ने किया इतना कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिराई ने रिलीज के दूसरे दिन ही अपने ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। जहां पहले दिन फिल्म ने 13 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे दिन का कलेक्शन 13.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस तरह दो दिनों में फिल्म का कुल कारोबार 26.50 करोड़ रुपये हो चुका है।
बागी 4 का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 को दर्शकों का प्यार मिलते-मिलते थमता नजर आ रहा है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे शनिवार को फिल्म ने सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही बागी 4 का कुल कलेक्शन 47.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
द बंगाल फाइल्स की स्थिति
विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर तेजी से अपनी रफ्तार खो रही है। शनिवार को फिल्म ने मात्र 6 लाख रुपये की कमाई की। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन केवल 11.85 करोड़ रुपये ही हो पाया है। जहां मिराई लगातार दर्शकों का दिल जीतते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, वहीं बागी 4 और द बंगाल फाइल्स की हालत बिगड़ती जा रही है। आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा कि मिराई कितने दिनों तक अपना यह मजबूत प्रदर्शन जारी रख पाती है।