मिस यूनिवर्स 2025: ताज पर खुशी,
मंच पर विवाद — मेक्सिको की फातिमा बॉश बनीं विजेता
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
थाईलैंड में आयोजित 74वें मिस यूनिवर्स के समापन समारोह में मेक्सिको की फातिमा बॉश को मिस यूनिवर्स 2025 चुना गया। कार्यक्रम का मंच खूब चमका-दमका दिखा और अगली मेजबानी के लिए प्यूर्टो रिको का नाम भी घोषित हुआ। लेकिन मंच के पीछे हुए विवाद ने शो की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए। एक प्रतिभागी के साथ हुई नोकझोंक और होस्ट के कथित आपत्तिजनक शब्दों की वजह से कई कंटेस्टेंट नाराज होकर चली भी गईं और माहौल भावनात्मक हो गया।
विवाद की वजह क्या रही
कहना है कि फातिमा और होस्ट नावत इत्सराग्रिसिल के बीच एक मीटिंग के दौरान बहस हुई। फातिमा ने आरोप किया कि होस्ट ने उन्हें मीटिंग में ‘बेवकूफ’ कहा। नावत ने बाद में इस शब्द के इस्तेमाल से इनकार किया। यह घटना लाइवस्ट्रीम के बीच हुई और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया। तब माहौल गरम हो गया और सुरक्षा बुलानी पड़ी। फातिमा अपने गाउन में ही गुस्से से बाहर निकल गईं, उनके साथ मिस इराक ने सार्वजनिक समर्थन दिया। कुछ प्रतियोगी इतने नाराज हुए कि मंच छोड़कर चले गए।
सियासी व पारिवारिक समर्थन
यह मुद्दा इतना बड़ा हुआ कि मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने फातिमा का समर्थन करते हुए कहा कि खुलकर बोलने वाली लड़कियाँ प्रेरणादायक हैं। थाईलैंड में मेक्सिको के दूतावास ने भी फातिमा और उनके परिजनों से संपर्क बनाए रखने की बात कही।
फातिमा की जीत का संदेश
फातिमा के इंस्टाग्राम पर अब 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। फाइनल राउंड में जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी ताकत कैसे दिखाएंगी, तो उन्होंने कहा, “अपनी असलियत पर विश्वास करो… किसी को यह मत कहने दो कि तुम कम हो।” यह जवाब दर्शकों और जजों को भा गया और वे मिस यूनिवर्स बन गईं।
आयोजन पर असर और आगे की राह
विवादों के बावजूद शो संपन्न हुआ और विजेता ने युवतियों को सशक्त संदेश दिया। आयोजकों ने कहा है कि अगले साल के मेजबानी समारोह में सभी सुरक्षा और व्यवहारिक निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाएगा।