मिशन कश्मीर’ फ्लॉप होती तो बिक जाता घर,
विधु विनोद चोपड़ा ने खेली थी 1 करोड़ की बाजी
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
साल 2000 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। लेकिन इसके पीछे की कहानी किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं है। खुद निर्देशक और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने खुलासा किया था कि अगर यह फिल्म फ्लॉप होती, तो उन्हें अपना घर बेचना पड़ता। दरअसल, ‘मिशन कश्मीर’ से पहले उनकी फिल्म ‘करीब’ बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, जिसके बाद वे 1 करोड़ रुपए के कर्ज में डूब गए थे। ऐसे में ‘मिशन कश्मीर’ उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि करियर की सबसे बड़ी बाज़ी थी।
ऋतिक की फीस प्रीति जिंटा से भी कम रखी गई थी सुकेतु मेहता की किताब ‘मैक्सिमम सिटी’ (2004) में फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट की दिलचस्प डिटेल्स सामने आई थीं। फिल्म के लिए ऋतिक रोशन की फीस सिर्फ 11 लाख रुपए तय की गई थी। अगर फिल्म फ्लॉप होती, तो उन्हें मात्र 1 लाख मिलते, और हिट होने पर 10 लाख का बोनस जोड़ा जाता वहीं, प्रीति जिंटा को 15 लाख रुपए दिए गए थे। सफलता पर उनकी फीस में 10 लाख का इज़ाफा होना था, जबकि असफलता की स्थिति में उन्हें भी केवल 1 लाख रुपए मिलते।
संजय दत्त का कॉन्ट्रैक्ट सबसे ज्यादा रिस्की था फिल्म में इनायत खान का किरदार निभाने वाले संजय दत्त का कॉन्ट्रैक्ट बाकी सभी से ज्यादा जोखिम भरा था। उन्हें 25 लाख रुपए तभी मिलते जब फिल्म अपनी लागत निकाल लेती, और अगर फिल्म फ्लॉप होती — तो एक रुपया भी नहीं। सफलता पर उन्हें अतिरिक्त 25 लाख रुपए बोनस के रूप में मिलने थे।
पहले शाहरुख और अमिताभ को ऑफर हुए थे रोल कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म में अल्ताफ का रोल शाहरुख खान और इनायत खान का रोल अमिताभ बच्चन को ऑफर किया गया था। लेकिन दोनों ने उस वक्त ‘मोहब्बतें’ साइन कर ली थी, जिसके कारण उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। इसके बाद विधु विनोद चोपड़ा ने ऋतिक रोशन और संजय दत्त को कास्ट किया — और फिल्म की किस्मत बदल गई।
‘कहो ना प्यार है’ ने बदल दिए खेल के सारे समीकरण शूटिंग के बीच ही ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हुई। रातों-रात ऋतिक की स्टार वैल्यू आसमान पर पहुंच गई। इसके बाद ‘मिशन कश्मीर’ के कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव किए गए, क्योंकि अब फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण खुद ऋतिक बन चुके थे।
37 करोड़ का कलेक्शन कर विधु विनोद ने उतारा कर्ज रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मिशन कश्मीर’ ने दुनियाभर में करीब 37 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह न सिर्फ साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हुई, बल्कि इसने विधु विनोद चोपड़ा का पूरा कर्ज उतार दिया।फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की ऐसी कहानी लिखी, जिसने ऋतिक रोशन को सुपरस्टार बना दिया और विधु विनोद चोपड़ा को दिवालियापन से बचा लिया।