पूलसाइड मोनालिसा ने ढ़ाया कहर,
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
1 months ago
Written By: anjali
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा ने एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। हिंदी, भोजपुरी और साउथ इंडियन फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
पूलसाइड ग्लैमर ने छाई धूम
मोनालिसा ने हाल ही में एक रिजॉर्ट या होटल में स्विमिंग पूल के किनारे खींची गई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वह एक ट्रेंडी हैट और स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा – "मेरे सपने मेरी सच्चाई बनेंगे..." फैंस ने इस पोस्ट पर बड़ी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स किए। किसी ने लिखा – "आप हर लुक में परफेक्ट लगती हैं!", तो किसी ने कहा – "जादू तेरी नजर वाली मोनालिसा हमेशा दिल जीत लेती हैं।"
पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ मस्ती का पल
इन दिनों मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। दोनों की शादी 2016 में हुई थी और अब तक उनकी जोड़ी प्यार और हंसी-खुशी के साथ आगे बढ़ रही है। हाल ही में विक्रांत की फिल्म "रूद्र-शक्ति" रिलीज हुई है, जबकि मोनालिसा ने अपने टीवी शो "जादू तेरी नजर" से छोटा ब्रेक लिया है। इसी बीच दोनों कहीं घूमने गए हुए हैं, जहां वे लग्जरी और रोमांस का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
फैंस का प्यार बना हुआ है कायम
मोनालिसा न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी हमेशा चर्चा में रहता है। उनकी हर नई पोस्ट फैंस के बीच वायरल हो जाती है। इस बार भी उनके ग्लैमरस पोज और पति के साथ के प्यार भरे पलों ने सभी का ध्यान खींचा है। फैंस उनकी आने वाली फिल्मों और प्रोजेक्ट्स का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल वे उनके इन रोमांटिक और स्टाइलिश पलों का आनंद ले रहे हैं।