धनुष संग डेटिंग खबरों पर मृणाल ने तोड़ी चुप्पी,
कहा- इसे खराब नहीं...
25 days ago
Written By: anjali
बॉलीवुड गलियारों में अफवाहें, लिंकअप्स और रिश्तों की चर्चा नई बात नहीं है। सोशल मीडिया के दौर में जब कोई सेलिब्रिटी साथ नजर आता है, तो फैंस कयास लगाने लगते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है, जिसमें ‘सन ऑफ सरदार 2’ की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ नजर आ रही हैं।
जन्मदिन पार्टी से वायरल हुआ वीडियो
1 अगस्त को मृणाल ठाकुर ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया, और उसी सेलिब्रेशन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धनुष और मृणाल को साथ बातचीत करते हुए और एक पल के लिए मृणाल का हाथ पकड़े हुए भी देखा जा सकता है। इस क्लिप के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उनके रिलेशनशिप को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया।
मृणाल का करारा जवाब
हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में मृणाल ठाकुर ने अपने करियर और निजी जीवन को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह अपने प्रोफेशनल फैसलों को लेकर बेहद सतर्क हैं और बिना किसी ठोस प्लान के कभी कुछ पब्लिकली शेयर नहीं करतीं। मृणाल ने कहा –"मैं उन चीजों के बारे में तभी बात करूंगी जब मैं उन्हें वास्तव में करूंगी, क्योंकि मैं उनके बारे में बात करके इसे खराब नहीं करना चाहती। मैं नजर वाली बात पर पूरा यकीन रखती हूं। बहुत नजर लगती है।”
अफवाहों से दूरी बनाना जरूरी
मृणाल ठाकुर की यह बात साफ इशारा करती है कि वह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखने में विश्वास रखती हैं। उनका ये स्टेटमेंट वायरल वीडियो को लेकर किसी भी अफवाह को सिरे से नकारता है। साथ ही, यह दिखाता है कि वह बिना किसी शोर-शराबे के अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं।
क्या कहना चाहिए फैंस को?
सेलिब्रिटी के हर मूव को लेकर कयास लगाना भले ही आम हो चुका हो, लेकिन जब तक स्टार्स खुद कुछ स्पष्ट न करें, तब तक अटकलें लगाना जल्दबाजी हो सकती है। मृणाल और धनुष दोनों ही अपने-अपने करियर में व्यस्त हैं, और सोशल मीडिया पर किसी पल को कैद कर उसका गलत मतलब निकालना सही नहीं।