आवेज दे रहा था नगमा को धोखा,
नगमा ने कह दी ऐसी बात
1 months ago Written By: ANJALI
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में नजर आईं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) अपने स्टाइल और पर्सनैलिटी के चलते फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुईं। शो में वह अपने ब्वॉयफ्रेंड आवेज दरबार (Awez Darbar) के साथ आई थीं, लेकिन कम वोट मिलने के चलते उन्हें शो से एलिमिनेट होना पड़ा।
शो में रहते हुए आवेज दरबार पर धोखा देने के आरोप भी लगे थे। अमाल मलिक, बसीर अली और यहां तक कि स्प्लिट्सविला फेम शुभी जोशी ने भी उन पर आरोप लगाए थे कि डेटिंग के दौरान वह दूसरों से चैट करते थे। इन खबरों ने नगमा और आवेज के रिश्ते को लेकर कई तरह की चर्चाओं को जन्म दिया।
धोखा देने के आरोप पर नगमा का जवाब
नगमा मिराजकर ने इन आरोपों पर पहली बार खुलकर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा –"मैं अभी किसी पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। बस यह क्लियर करना चाहती हूं कि मैं आवेज के साथ हूं और हम दोनों एक-दूसरे के साथ हैं।" उन्होंने साफ कहा कि बाहरी दुनिया से आए इन आरोपों का उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा है।
9 साल का सफर और शादी का बड़ा फैसला
नगमा ने बताया कि उनका और आवेज का रिश्ता करीब 9 साल पुराना है। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों रूप से बढ़ते हुए देखा है। बीच-बीच में मतभेद भी हुए, लेकिन इससे उनका रिश्ता कभी कमजोर नहीं हुआ। उन्होंने कहा – "अभी हमने शादी करने का फैसला लिया है। हमारे बीच सब कुछ क्लियर है और हमने हर चीज पर चर्चा कर ली है। हमारा रिश्ता विश्वास और समझ पर आधारित है, इसलिए शो में जो भी बातें हो रही हैं, उनका मुझ पर कोई असर नहीं होगा।"
दिसंबर में होगी शादी
नगमा ने यह भी खुलासा किया कि उनकी और आवेज दरबार की शादी दिसंबर 2025 में तय हुई थी। हालांकि, अगर बिग बॉस सीजन लंबा खिंचता है तो शादी की तारीख को आगे बढ़ाया भी जा सकता है।