इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी की बेटी बनीं नविका कोटिया अब हुईं 25 साल की,
जल्द करने वाली हैं शादी – जानिए कैसे बदली उनकी जिंदगी
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म इंग्लिश विंग्लिश आज भी लोगों के दिलों में वैसे ही बसती है जैसे रिलीज के समय बस गई थी। इस फिल्म में दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी ने शशि गोडबोले का किरदार निभाया था, जिसकी कहानी एक साधारण गृहणी के आत्मविश्वास और संघर्ष पर आधारित थी। फिल्म के हर किरदार ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा, खासकर शशि की बेटी सपना का किरदार निभाने वाली नविका कोटिया ने। उस समय छोटे पर्दे पर अपनी मासूम एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली नविका अब 25 साल की हो चुकी हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर फिर से चर्चा में हैं। आइए जानते हैं, अब नविका कहाँ हैं और क्या कर रही हैं।
25 साल की हुईं नविका, जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी की बेटी सपना गोडबोले का रोल निभाने वाली नविका कोटिया अब 25 साल की हो चुकी हैं। वो इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में हैं। करीब दो साल पहले नविका ने बताया था कि उनकी शादी तय हो चुकी है और यह एक अरेंज मैरिज है। उनके होने वाले पति का नाम माजेन मोदी है, जो एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली नविका का लुक और स्टाइल भी काफी बदल गया है। उनके फिटनेस वीडियो और फोटोज से साफ पता चलता है कि वह अपने स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल को लेकर काफी जागरूक हैं।
फिल्म की कहानी ने दिए कई संदेश इंग्लिश विंग्लिश एक ऐसी महिला शशि की कहानी है, जो हिंदी में अच्छी है लेकिन अंग्रेज़ी नहीं बोल पाती। इसी वजह से घर में उसका मजाक बनाया जाता है। पति हो या बच्चे—सब उसे हल्के में लेते हैं। शशि अपनी भतीजी की शादी के लिए अमेरिका जाती है, जहाँ वह अपनी कमजोरी को दूर करने के लिए इंग्लिश क्लासेस जॉइन करती है। इस सफर में वह न सिर्फ अंग्रेज़ी सीखती है, बल्कि अपने अंदर छिपा आत्मविश्वास भी खोजती है और अपने परिवार को अपनी असली पहचान दिखाती है।
रियल लाइफ भाई-बहन ने बनाए ऑन-स्क्रीन परिवार फिल्म में सपना और सागर का किरदार निभाने वाले नविका और शिवांश असल जिंदगी में भी भाई-बहन हैं। नविका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों ने फिल्म के लिए अलग-अलग ऑडिशन दिया था। जब मेकर्स को पता चला कि दोनों रियल लाइफ में भाई-बहन हैं, तो उन्हें दोबारा ऑडिशन के लिए बुलाया गया और तुरंत सेलेक्ट कर लिया गया। शूटिंग के समय दोनों के माता-पिता भी सेट पर मौजूद रहते थे। नविका का कहना है कि इस फिल्म ने उनके लिए कई रास्ते खोले और वे इस प्रोजेक्ट के लिए हमेशा आभारी रहेंगी।