भोजपुरी अभिनेत्री निधि झा दूसरी बार बनीं मां,
खुशखबरी सोशल मीडिया पर वायरल
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री निधि झा ने गुरुवार को अपने फैंस के साथ एक बेहद खास और खुशी से भरे पल की खबर साझा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वह दूसरी बार मां बनी हैं। इस खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं।
लक्ष्मी आई हैं: बेटी के जन्म की खुशी निधि झा ने अपनी बेटी के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की और भावुक शब्दों में लिखा, “लक्ष्मी आई हैं. समस्त भोजपुरिया जहान, आप सभी मेरा परिवार हैं. आज सुबह हमारे परिवार में बिटिया रानी आई हैं. आप सभी हमारी लक्ष्मी बिटिया को बहुत सारा आशीर्वाद देकर हमें अनुग्रहित करें. धन्यवाद.” इस पोस्ट के बाद फैंस उनकी खुशी में शामिल होते नजर आए और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी।
निधि झा की निजी जिंदगी भी खास निधि झा की निजी जिंदगी भी उनके फैंस के लिए हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है। उन्होंने साल 2022 में भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता यश कुमार से शादी की थी। दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री में काफी पसंद की जाती है। शादी के बाद दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने शिवाय रखा।
सेट से शुरू हुई दोस्ती, प्यार में बदला रिश्ता निधि और यश की नज़दीकियां साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ के सेट से बढ़नी शुरू हुई थीं। इसी साल यश कुमार ने अपनी पहली पत्नी अंजना सिंह से तलाक लिया। सेट पर शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, और दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को समझने और साथ निभाने के बाद साल 2022 में शादी का फैसला किया।
दूसरी बार मां बनने की खुशी अब दूसरी बार मां बनने की खबर ने उनके परिवार में खुशियों का माहौल और भी बढ़ा दिया है। निधि झा और यश कुमार का परिवार पूरी तरह से तैयार है अपनी नई बेटी को प्यार और आशीर्वाद देने के लिए। फैंस भी सोशल मीडिया पर इस खुशी में उनकी झोली भर रहे हैं।