नीता अंबानी ने जामनगर में टीम संग मनाया 62वां जन्मदिन,
रानी गुलाबी लुक में दिखी बेहद खूबसूरत
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
नीता अंबानी ने 1 नवंबर को अपना 62वां जन्मदिन बड़ी ही सादगी और खूबसूरती के साथ मनाया। इस खास मौके पर उनकी टीम ने जामनगर में एक सरप्राइज सेलिब्रेशन आयोजित किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 2 नवंबर को अंबानी परिवार के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर यह प्यारा वीडियो साझा किया, जिसमें कैप्शन में लिखा था – “जामनगर में अपनी टीम के साथ नीता अंबानी का जन्मदिन।” रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन का यह खास दिन उनके लुक और माहौल के कारण सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
टीम के साथ जश्न और मस्ती वीडियो में नीता अंबानी बेहद खुश नजर आ रही हैं। टीम ने उनके स्वागत के लिए फूलों से रास्ता सजाया और पूरे जोश के साथ “हैप्पी बर्थडे” गाना गाया। नीता मुस्कुराते हुए केक काटती हैं और इसे अपने स्टाफ के साथ साझा करती हैं। इसके बाद टीम के साथ मस्ती करते हुए नाचती हैं। वीडियो के अंत में टीम की एक सदस्य मजाकिया अंदाज में नीता की नाक पर केक की फ्रॉस्टिंग लगा देती है, जिसे देखकर सभी हंस पड़ते हैं।
रानी गुलाबी लुक ने किया सबका मन मोह शानदार साड़ियों के लिए मशहूर नीता अंबानी ने इस बार पारंपरिक साड़ी की बजाय रानी गुलाबी रंग का खूबसूरत कढ़ाईदार सूट सेट चुना। कुर्ते पर जरी, सेक्विन और ब्रोकेड वर्क किया गया था, जबकि चोली और कफ पर पट्टी बॉर्डर था। हाई-लो हेमलाइन और गोल स्प्लिट नेकलाइन ने उनके लुक को और भी एलीगेंट बनाया। उन्होंने इसे मैचिंग रानी पिंक पलाजो पैंट्स के साथ पहना, जिसमें गोल्डन कढ़ाई की डिटेलिंग थी। एक्सेसरीज़ में पिंक स्ट्रैपी सैंडल, गोल्ड ब्रेसलेट, डायमंड सेंटरपीस रिंग और पोल्की गोल्ड झुमके शामिल थे।
हेयरस्टाइल और मेकअप में दिखी सादगी और ग्रेस नीता ने बालों को बीच से पार्ट कर सॉफ्ट चोटी बनाई, जिसमें फूलों वाली हेयर एक्सेसरी लगी थी। कुछ ढीले बाल उनके चेहरे को और भी खूबसूरत बना रहे थे। मेकअप में उन्होंने म्यूट स्मोकी आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, गुलाबी बिंदी, रोजी ब्लश, मस्कारा से सजी पलके, हाइलाइटर और ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक का इस्तेमाल किया, जिससे लुक पूरा और परफेक्ट दिख रहा था। नीता अंबानी का जन्मदिन उनकी टीम के साथ बेहद खुशहाल और यादगार रहा। उनकी सादगी और ग्रेसफुल लुक ने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, लेकिन स्टाइल और शिष्टाचार हमेशा असर छोड़ते हैं।