नवंबर में ओटीटी पर धमाका: 'महारानी 4' से 'स्ट्रेंजर,
थिंग्स 5' तक आपका मनोरंजन तय
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
अक्टूबर ओटीटी रिलीज़ के लिहाज से थोड़ा सुस्त रहा, लेकिन नवंबर का महीना दर्शकों के लिए बड़े सरप्राइज लेकर आ रहा है। इस महीने प्लेटफॉर्म्स पर एक के बाद एक बड़ी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होंगी। इसमें कुछ लोकप्रिय सीरीज के बहुप्रतीक्षित सीक्वल भी शामिल हैं। ‘महारानी’, ‘द फैमिली मैन 3’ और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ जैसी हिट सीरीज दर्शकों का मनोरंजन का पूरा पैकेज लेकर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि आपकी पसंदीदा वेब सीरीज और फिल्में कब और कहाँ स्ट्रीम होंगी।
महारानी सीजन 4 हुमा कुरैशी की पॉपुलर वेब सीरीज 'महारानी' का चौथा सीजन जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा। पहले तीन सीजन में बिहार की राजनीति के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया था, जबकि इस बार कहानी रानी भारती (हुमा कुरैशी) के राष्ट्रीय स्तर पर कदम बढ़ाने के सफर पर केंद्रित होगी।
दिल्ली क्राइम सीजन 3 डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) इस बार नए और भयावह केस की गुत्थी सुलझाने लौट रही हैं। इस सीजन में कहानी मानव तस्करी के खतरनाक और अंधेरे पक्ष को दिखाएगी। शेफाली शाह के साथ हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
द फैमिली मैन 3 मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार में वापसी कर रहे हैं। इस बार कहानी उत्तर-पूर्वी राज्यों में चीन की साजिश और खतरनाक दुश्मनों रुकमा और मीरा पर आधारित होगी। जयदीप अहलावत और निम्रत कौर भी सीजन में अहम रोल निभाएंगे।
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 दुनियाभर के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवां और आखिरी सीजन नवंबर में दस्तक दे रहा है। यह साइ-फाई ड्रामा तीन हिस्सों में रिलीज़ होगा। पहले चार एपिसोड 27 नवंबर को, अगले तीन 26 दिसंबर को और फाइनल एपिसोड 1 जनवरी 2026 को आएंगे। इस बार हॉकिन्स शहर को “वेकना” नामक राक्षस से सामना करना पड़ेगा।
डाइनिंग विद द कपूर्स कपूर परिवार के निजी और पेशेवर जीवन की झलक दिखाने वाली यह डॉक्यूमेंट्री दर्शकों को बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवार के अंदर की दुनिया से रूबरू कराएगी। करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रणधीर कपूर और रिद्धिमा कपूर इस डॉक्यूमेंट्री में नजर आएंगे।
बारामूला आदित्य सुहास जंभाले निर्देशित बारामूला एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी कश्मीर घाटी में बच्चों के रहस्यमय अपहरणों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में मानव कौल, भाषा सुंबी, अरिस्ता मेहता, रोहन सिंह और अश्विनी कौल मुख्य भूमिकाओं में हैं।