अक्टूबर में छुट्टियों का लेने का मजा,
तो इंजॉय करें ये फिल्में
1 months ago Written By: ANJALI
सिनेमा प्रेमियों के लिए अक्टूबर का महीना बेहद खास होने वाला है। इस महीने सिनेमाघरों में हॉरर-कॉमेडी से लेकर पीरियड ड्रामा और रोमांटिक फिल्मों तक कई बड़ी रिलीज़ होने जा रही हैं। दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज़ मिलने वाला है। आइए जानते हैं, कौन सी फिल्म कब रिलीज़ होगी।
इडली कढ़ाई – 1 अक्टूबर
धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म इडली कढ़ाई 1 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म का लेखन, निर्देशन और सह-निर्माण खुद धनुष ने किया है। नित्या मेनन, अरुण विजय और शालिनी पांडे इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं। फैंस धनुष की इस क्रिएशन को लेकर खासे उत्साहित हैं।
कांतारा चैप्टर 1 – 2 अक्टूबर
ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में लोककथाओं और पौराणिक कथाओं का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी – 2 अक्टूबर
इसी दिन वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरपूर है। इसमें सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी नजर आएंगे।
ड्यूड – 17 अक्टूबर
प्रदीप रंगनाथन स्टारर ड्यूड 17 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है, जिसमें उनके साथ ममिथा बैजू, आर. सरथकुमार, हृदु हारून और रोहिणी भी नजर आएंगे।
थामा – 21 अक्टूबर
आयुष्मान खुराना की थामा दिवाली से ठीक पहले 21 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आयुष्मान एक इतिहासकार का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और सत्यराज भी शामिल हैं।
गो गोवा गॉन 2 – 25 अक्टूबर
गो गोवा गॉन का सीक्वल 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगा। इस बार भी दर्शकों को सैफ अली खान, वीर दास, कुणाल खेमू, राधिका मदान और आनंद तिवारी की जॉम्बी कॉमेडी देखने को मिलेगी।
एक दीवाने की दीवानियत – दिवाली रिलीज़
मिलाप मिलन जावेरी की एक दीवाने की दीवानियत दिवाली पर रिलीज़ होगी। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर यह फिल्म एक इंटेंस लव स्टोरी है, जिसमें रोमांस, जुनून और दिल टूटने का इमोशनल सफर दिखाया गया है।
वैम्पायर सागा – अक्टूबर रिलीज़
ज़ुबेर के खान निर्देशित वैम्पायर सागा एक सुपरनेचुरल ड्रामा है। यह फिल्म कॉलेज लाइफ और पिशाचों की रहस्यमयी दुनिया को जोड़ती है।
भोगी – अक्टूबर रिलीज़
साउथ इंडस्ट्री की फिल्म भोगी भी इसी महीने रिलीज़ होगी। इसमें शरवानंद और अनुपमा परमेश्वरन की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। यह भी देखें -