ड्रग केस में सोशल मीडिया स्टार ऑरी को मुंबई पुलिस का समन,
आज होना होगा पूछताछ के लिए हाजिर
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
सोशल मीडिया पर मशहूर चेहरा और कई बॉलीवुड सितारों के करीबी दोस्त ओरहान अवत्रामणि, जिन्हें लोग ऑरी के नाम से जानते हैं, एक बड़े ड्रग केस में पुलिस जांच के घेरे में आ गए हैं। मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट ने ऑरी को समन भेजकर 20 नवंबर, गुरुवार सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। यह समन उस 252 करोड़ रुपये के ड्रग मामले से जुड़ा है, जिसमें पहले भी कई बड़े नामों का जिक्र सामने आ चुका है। यह मामला पिछले साल मार्च में महाराष्ट्र के सांगली जिले से भारी मात्रा में मेफेड्रोन ड्रग जब्त होने के बाद शुरू हुआ था।
252 करोड़ रुपये के ड्रग केस से जुड़ा मामला मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह केस मार्च 2024 का है, जब पुलिस ने सांगली जिले की एक फैक्ट्री से 126.14 किलो मेफेड्रोन (MD) बरामद किया था। इसकी कीमत करीब 252 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस मामले में पिछले महीने मोहम्मद सलीम सुहैल शेख को दुबई से डिपोर्ट करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में सुहैल ने बताया था कि उसने भारत और दुबई में कई रेव पार्टियां आयोजित की थीं, जिनमें ड्रग्स का जमकर इस्तेमाल होता था।
बॉलीवुड सितारों वाली रेव पार्टियों का जिक्र मुंबई पुलिस ने कोर्ट में दिए एक आवेदन में बताया था कि सुहैल द्वारा आयोजित रेव पार्टियों में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थीं। रिपोर्ट में फिल्म प्रोड्यूसर अब्बास-मस्तान, सोशल मीडिया स्टार ऑरी, सिंगर लोका, और NCP नेता जीशान सिद्दीकी के नाम भी सामने आए थे। इसी सिलसिले में ऑरी को अब पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
कौन हैं ऑरी, इंटरनेट पर मशहूर चेहरा ऑरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और अक्सर कई बड़े फिल्मी सितारों के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। उनके फोटो खिंचवाने के अंदाज किसी के कंधे पर हाथ रखकर सिर टिकाने की इंटरनेट पर खूब चर्चा होती है। इसी वजह से वे हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं।
पहले भी विवादों में आया नाम यह पहला मौका नहीं है जब ऑरी विवादों में घिरे हैं। मार्च 2024 में जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक होटल के अंदर शराब पीने के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। पुलिस का कहना था कि यह स्थान माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल के करीब होने की वजह से शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है।