‘12th फेल’ को पहले ठुकरा चुका था ओटीटी प्लेटफॉर्म,
बाद में बनी सुपरहिट—विधु विनोद चोपड़ा का खुलासा
1 months ago Written By: Aniket prajapati
सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में दर्शकों को हमेशा से आकर्षित करती रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई फरहान अख्तर स्टारर ‘120 बहादुर’ की तरह 2023 में भी एक ऐसी ही फिल्म आई थी, जिसने रिलीज होते ही लोगों के दिलों में जगह बना ली। यह फिल्म थी विक्रांत मैसी की ‘12th फेल’, जिसकी कहानी और अदाकारी ने हर किसी को प्रभावित किया। इस फिल्म के लिए विक्रांत मैसी को नेशनल अवॉर्ड भी मिला। लेकिन यह जानकर सभी हैरान रह जाते हैं कि रिलीज से पहले एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म को खरीदने से मना कर दिया था।
विधु विनोद चोपड़ा ने सुनाया ओटीटी प्लेटफॉर्म का किस्सा गोवा में आयोजित 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने खुलासा किया कि ‘12th फेल’ देखने के बाद एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनकी डील रद्द कर दी। चोपड़ा ने कहा कि प्लेटफॉर्म ने यह कहते हुए फिल्म लेने से इनकार कर दिया कि उनके पास “फंड नहीं है।” उन्होंने बताया, “मैं प्लेटफॉर्म का नाम नहीं लूंगा, लेकिन उन्होंने फिल्म देखी और कहा हमारे पास पैसे नहीं हैं। एक ने तो कहा ऐसे ईमानदार लोग अब हैं ही नहीं। मैंने उनसे कहा कम से कम आप एक को तो यहां बैठा देख रहे हैं।”
पत्नी अनुपमा चोपड़ा ने भी दी थी थिएटर में रिलीज न करने की सलाह विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि उनकी पत्नी और फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने भी डर जताते हुए कहा था कि यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं चलेगी। उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी ने कहा कि इसे थिएटर में मत रिलीज करना, विक्रांत की फिल्म देखने कोई नहीं जाएगा। लेकिन मैंने कहा—यह फिल्म मैंने दिल से बनाई है, लोग इसे जरूर देखेंगे।” चोपड़ा के अनुसार, फिल्म डिजिटल और टीवी पर उपलब्ध होने के बाद भी पूरे 7 महीने थियेटर्स में चलती रही, जो किसी भी मध्यम बजट की फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है।
क्या है ‘12th फेल’ की कहानी? ‘12th फेल’ की कहानी अनुराग पाठक की किताब पर आधारित है और यह आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर बनी है। मनोज एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं और 12वीं में फेल होने के बाद भी संघर्ष करते हुए आईपीएस बनते हैं। फिल्म में विक्रांत मैसी ने मनोज शर्मा का किरदार निभाया है और उनके साथ मेधा शंकर, प्रियांशु चटर्जी, अंशुमान पुष्कर और अनंत जोशी जैसे कलाकार नजर आए। साधारण कहानी पर आधारित यह फिल्म ईमानदारी, संघर्ष और उम्मीद की ताकत को दर्शाती है। यही वजह है कि शुरुआत में ठुकराए जाने के बाद भी यह फिल्म दर्शकों की फेवरिट बन गई।