फिर बैन हुए इन पाकिस्तानी स्टार्स के अकाउंट,
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
23 days ago
Written By: ANJALI
पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद और भी गंभीर हो गई थी। इसी क्रम में 7 मई को जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ "ऑपरेशन सिंदूर मिशन" चलाया, तो कई कड़े फैसले लिए गए। पहले से ही पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने से रोक दिया गया था, लेकिन इसके बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया था।
कुछ कलाकारों के अकाउंट हुए अचानक एक्टिव
हाल ही में जब 'सनम तेरी कसम' फेम मावरा होकेन सहित कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक भारत में विजिबल हुए, तो फैंस हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ लोगों ने नाराजगी जताई, तो वहीं कुछ को यह उम्मीद जगी कि शायद दोनों देशों के बीच संबंधों में नरमी आ रही है।
हालांकि, यह उम्मीद ज्यादा देर टिक नहीं पाई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिर से कड़ा कदम उठाते हुए इन एक्टर्स के अकाउंट्स पर भारत में दोबारा बैन लगा दिया। अब जब मावरा होकेन या अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के प्रोफाइल पर क्लिक किया जाता है, तो "Not available in India" लिखा नजर आता है।
इन सितारों के अकाउंट नहीं हुए अनबैन
जिन कलाकारों के अकाउंट्स कभी अनबैन नहीं हुए, उनमें फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर, आतिफ असलम और अली जफर जैसे नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि ये बैन भारत सरकार की लीगल रिक्वेस्ट के आधार पर लगाए गए हैं, जिससे पाकिस्तानी कंटेंट को भारतीय डिजिटल स्पेस से पूरी तरह हटाया जा सके।
मई महीने में भारत सरकार ने न सिर्फ पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स, बल्कि उनके टीवी शोज, OTT कंटेंट, गाने और पॉडकास्ट तक को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया था। जब कुछ अकाउंट्स भारत में दिखने लगे, तो ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि पाकिस्तानी कलाकारों के डिजिटल अकाउंट्स को स्थायी रूप से भारत में ब्लॉक किया जाए।
हाल ही में आई दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी-3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के शामिल होने पर भी विवाद हुआ था, जिसके बाद फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया। इन सभी घटनाओं से साफ है कि मौजूदा हालातों में भारत किसी भी स्तर पर पाकिस्तानी कलाकारों और उनके डिजिटल प्रभाव को भारत में जगह नहीं देना चाहता।
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और सुरक्षा तनाव का असर अब मनोरंजन की दुनिया में भी गहराई से दिखने लगा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बैन और सोशल मीडिया अकाउंट्स की रोक इस बात का संकेत है कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते, तब तक दोनों देशों के कलाकारों के बीच की यह दूरी बनी रहेगी। j