रिलीज से पहले ही सिद्धार्थ और जान्हवी की फिल्म छाया संकट,
CBFC और सरकार को लिखा लेटर
1 months ago
Written By: anjali
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं। रोमांटिक कॉमेडी जॉनर की यह फिल्म पहली बार इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर एक साथ लाने वाली है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है।
चर्च सीन पर आपत्ति
दरअसल, फिल्म के एक सीन को लेकर ईसाई समाज ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म में चर्च के अंदर एक रोमांटिक सीन दिखाया गया है, जिस पर वॉचडॉग फाउंडेशन नामक ईसाई संगठन ने आपत्ति जताई है। संगठन का कहना है कि यह सीन धार्मिक भावनाओं को आहत करता है और इसे तुरंत फिल्म से हटाया जाना चाहिए।
CBFC और सरकार को लिखा लेटर
वॉचडॉग फाउंडेशन ने इस मामले में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने CBFC पर भी सवाल उठाए हैं कि आखिर किस तरह इस सीन को मंजूरी दी गई।
चेतावनी दी गई
संगठन ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर फिल्म से विवादित सीन नहीं हटाया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
फिल्म की रिलीज
‘परम सुंदरी’ का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।