जन्मदिन पर परिणीति चोपड़ा को मिला सबसे बड़ा तोहफा, राघव चड्ढा ने किया प्यार का इज़हार,
शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीरें
1 days ago Written By: Aniket Prajapati
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं, और इस मौके को उनके पति व आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बेहद खास बना दिया है। हाल ही में माता-पिता बने इस कपल के लिए यह जन्मदिन खुशियों की डबल डोज लेकर आया है। राघव ने सोशल मीडिया पर अपनी “क्यूटेस्ट वाइफ” के लिए एक इमोशनल और रोमांटिक पोस्ट साझा किया, जिसमें वे परिणीति के बेबी बंप को प्यार से चूमते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट ने इंटरनेट पर फैन्स का दिल जीत लिया है।
राघव चड्ढा ने पत्नी के लिए जताया प्यार
राघव ने इंस्टाग्राम पर परिणीति की कुछ अनमोल तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “शहर की सबसे नई और सबसे अच्छी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं। गर्लफ्रेंड से पत्नी और फिर हमारे नन्हे बच्चे की मां बनने का यह सफर कितना खूबसूरत रहा है।” उनका यह प्यार भरा कैप्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैन्स और सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में दोनों को ढेरों शुभकामनाएं दीं। कई यूज़र्स ने इस जोड़ी को “बेस्ट कपल” बताया तो किसी ने लिखा, “इनके बीच का प्यार और सम्मान झलकता है।”
बेटे के जन्म से घर में आई खुशियों की लहर
कुछ दिन पहले ही 19 अक्टूबर 2025 को परिणीति और राघव ने अपने पहले बच्चे—एक प्यारे बेटे—के जन्म की घोषणा की थी। इस खुशखबरी को उन्होंने एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किया था। पोस्ट में लिखा था“आखिरकार वो आ गया!...हमारा नन्हा मेहमान... और हमें पहले की ज़िंदगी याद ही नहीं! बाहें भरी हैं, दिल और भी भरे हैं। पहले हम एक-दूसरे के साथ थे, अब हमारे पास सब कुछ है... आभारी, परिणीति और राघव।” उनकी इस पोस्ट पर कृति सैनन, मनीष मल्होत्रा, भारती सिंह समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने कमेंट कर शुभकामनाएं दीं। महीनों की अटकलों के बाद, कपल ने एक प्लेट पर बने बेबी फीट पेंटिंग के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जिसमें लिखा था, “हमारा छोटा सा ब्रह्मांड आने वाला है... असीम आशीर्वाद।”
कब बंधे परिणीति और राघव शादी के बंधन में
बॉलीवुड और राजनीति के इस चर्चित कपल ने मई 2023 में दिल्ली में सगाई की थी और फिर सितंबर 2023 में उदयपुर में एक रॉयल शादी की। यह शादी निजी लेकिन बेहद खूबसूरत समारोह थी, जिसमें दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति आखिरी बार दिलजीत दोसांझ के साथ ‘अमर सिंह चमकीला’ (2024) में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं राघव इन दिनों अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान दे रहे हैं। राघव का यह बर्थडे पोस्ट न केवल एक प्यारा तोहफा है, बल्कि यह उनके रिश्ते की मजबूत बॉन्डिंग और एक-दूसरे के प्रति गहरे सम्मान का भी सबूत है।