परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बेटे का नाम रखा ‘नीर’,
फैंस में खुशी की लहर
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
दिवाली से ठीक एक दिन पहले अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के घर खुशियों की किलकारी गूंजी थी। बेटे के जन्म के बाद से ही फैंस उसके नाम को जानने के लिए बेताब थे। अब पूरे एक महीने बाद इस कपल ने अपने बेटे के नाम से पर्दा उठा दिया है। सोशल मीडिया पर दो बेहद प्यारी तस्वीरों के साथ दोनों ने बेटे का नाम साझा किया, जिसके बाद फैंस की खुशी दोगुनी हो गई। लोग नाम का अर्थ जानने लगे और यह भी समझने लगे कि क्या यह नाम माता-पिता के नाम से जुड़ा है। इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के आते ही चर्चा तेज हो गई।
कपल ने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा परिणीति और राघव ने अपने छोटे बेटे का नाम ‘नीर’ रखा है। संस्कृत और हिन्दी में ‘नीर’ का अर्थ पानी, पवित्रता, निर्मलता और जीवन का आधार होता है। पोस्ट में दोनों ने लिखा, “जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् तत्र एव नीर। हमारे हृदय को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली। हमने उसका नाम रखा ‘नीर’—शुद्ध, दिव्य, असीम।” फैंस ने तुरंत नोटिस किया कि ‘नीर’ नाम Parineeti के Nee और Raghav के R को मिलाकर भी बनता है, जो उन्हें बेहद प्यारा और अनोखा लगा।
फैंस के रिएक्शन: “नाम में mommy-papa दोनों की छवि” पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने लगे। कई फैंस ने लिखा कि यह नाम कम सुनने को मिलता है और बहुत सुंदर है। एक शख्स ने लिखा, “ये नाम तो दोनों के नाम को मिलाकर ही बनाया है।” एक अन्य ने टिप्पणी की, “पापा-मम्मी दोनों की छवि अब बेबी बॉय में दिखेगी।”फैंस ने कपल को ढेरों बधाइयाँ दीं और कहा कि यह नाम उनके परिवार के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
पोस्ट में साझा की गईं दो प्यारी तस्वीरें कपल ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा कीं। एक में परिणीति और राघव अपने बेटे के छोटे-छोटे पैरों को चूमते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वे उसके नाजुक पैरों को अपने हाथों में थामे हुए हैं। दोनों ही तस्वीरें उनके प्यार और खुशी को साफ दिखाती हैं।
अगस्त में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान परिणीति ने अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी और लिखा था कि वे दो से तीन होने जा रहे हैं। केवल दो महीने बाद ही 19 अक्टूबर को वह बेबी बॉय की मां बन गईं। दिवाली से ठीक एक दिन पहले उनके घर नन्हा मेहमान आया और परिवार में खुशी फैल गई।