पति, पत्नी और वो 2 में हुई एक्ट्रेस की एंट्री,
नाम सुनकर उड़ जायेंगे होश
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और सोचने पर मजबूर करने आ रहे हैं। इस बार वे नजर आएंगे फिल्म पति पत्नी और वो 2 में, जो 2019 में आई कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की हिट फिल्म का सीक्वल है। जहां पहली फिल्म ने एक शादीशुदा पुरुष की लव ट्राएंगल को मजेदार अंदाज़ में दिखाया था, वहीं अब इसके दूसरे पार्ट में ड्रामा और रोमांस का डोज़ और भी बढ़ने वाला है।
तीन हीरोइनों संग रोमांस करेंगे आयुष्मान खुराना
पति पत्नी और वो 2 की स्टारकास्ट को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही थीं। पहले ही वामिका गब्बी और सारा अली खान का नाम इस फिल्म से जुड़ चुका है। अब एक और बड़ी खबर सामने आई है — रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह की एंट्री भी हो चुकी है। रकुल, फिल्म में तीसरी हीरोइन का किरदार निभा सकती हैं। यह दूसरी बार होगा जब रकुल प्रीत और आयुष्मान एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इससे पहले दोनों फिल्म डॉक्टर जी (2022) में साथ काम कर चुके हैं। रकुल की एंट्री से फिल्म में तीन अलग-अलग प्रेम कहानियों का एंगल जुड़ता दिख रहा है, जिससे कहानी और भी मजेदार बन सकती है।
नई स्टारकास्ट, नई कॉमेडी
मेकर्स ने इस बार पिछली स्टारकास्ट को पूरी तरह बदल दिया है और पति पत्नी और वो 2 में एक फ्रेश जोड़ी पेश करने की तैयारी है। आयुष्मान खुराना जहां मुख्य भूमिका में हैं, वहीं उनके अपोजिट वामिका गब्बी, सारा अली खान और अब रकुल प्रीत सिंह का नाम जुड़ चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म न केवल रोमांस और कॉमेडी का तगड़ा तड़का लगाएगी, बल्कि दर्शकों को एक नया अनुभव भी देगी।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और मेकर्स स्टारकास्ट को फाइनल करने में जुटे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पति पत्नी और वो 2 की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है। मेकिंग से जुड़े क्लोज़ सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म को 2026 के सेकेंड हाफ में रिलीज करने की योजना है।