SRK से लेकर सलमान तक इन सेलेब्स ने किया पीएम को विश,
बॉलीवुड से साउथ तक गूंजा संदेश
1 months ago Written By: ANJALI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश-विदेश की बड़ी हस्तियों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री ने भी उन्हें बधाई दी। पूरे बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए इस खास दिन का जश्न मनाया।
शाहरुख खान का खास वीडियो संदेश
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री मोदी को विशेष वीडियो संदेश भेजा। उन्होंने कहा कि एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का पीएम मोदी का सफर बेहद प्रेरणादायक है। शाहरुख ने उनकी मेहनत, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण की तारीफ करते हुए प्रार्थना की कि वे हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें।
सलमान और आमिर खान की शुभकामनाएं
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा— “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
वहीं, आमिर खान ने वीडियो संदेश के जरिए प्रधानमंत्री को बधाई दी और कहा कि उनका योगदान देश की प्रगति और विकास में सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने उनके दीर्घायु और शक्ति की कामना की ताकि वे भारत को और ऊंचाइयों तक ले जा सकें।
बॉलीवुड से साउथ तक गूंजा संदेश
शाहरुख, सलमान और आमिर के अलावा संजय दत्त, अनुपम खेर, जितेंद्र और धर्मेंद्र ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सभी ने उनके नेतृत्व और कार्यशैली की सराहना की। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक, पूरे सिनेमा जगत ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व की तारीफ की।