राजनीति ही नहीं फिल्मों में भी छाएं पीएम मोदी,
बर्थडे पर देखियें कौन सी है वो फिल्में
1 months ago Written By: ANJALI
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से देश की सत्ता संभाल रहे हैं। एक साधारण परिवार से आने वाले मोदी का बचपन संघर्षों से भरा रहा और राजनीति में उनकी यात्रा आसान नहीं थी। इन्हीं संघर्षों और उपलब्धियों को पर्दे पर उतारने की कोशिश कई बार फिल्म निर्माताओं और डायरेक्टर्स ने की। उनके 75वें जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं मोदी जी के जीवन और कार्यकाल से जुड़ी उन फिल्मों और सीरीज के बारे में, जो दर्शकों के बीच खास चर्चा में रहीं।
1. चलो जीते हैं
आनंद एल राय और महावीर जैन की यह शॉर्ट फिल्म पीएम मोदी के बचपन की झलक पेश करती है। इसमें उनके शुरुआती संघर्षों को दिखाया गया है। फिल्म में धैर्य दर्जी ने बाल नरेंद्र का किरदार निभाया था। यह 29 जुलाई 2018 को रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया।
2. पीएम नरेंद्र मोदी
यह बायोपिक 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का किरदार निभाया। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक चाय बेचने वाला बच्चा देश का प्रधानमंत्री बनता है। यह कहानी मोदी जी के संघर्षों और उनके राजनीतिक सफर पर आधारित है।
3. मोदी: ए जर्नी ऑफ कॉमन मैन
2019 में आई यह वेब सीरीज पीएम मोदी के जीवन का विस्तार से चित्रण करती है। इसमें आपातकाल का दौर, उनका बचपन और राजनीति में उनकी यात्रा को दिखाया गया। सीरीज में महेश ठाकुर, प्राची शाह, फैजल खान, आशीष शर्मा और दर्शन जरीवाला जैसे कलाकारों ने अभिनय किया।
4. अवरोध
‘अवरोध’ एक मिलिट्री ड्रामा सीरीज है जो पीएम मोदी के कार्यकाल में हुई नोटबंदी को दर्शाती है। इसमें विक्रम गोखले ने पीएम मोदी का किरदार निभाया। इसके दो सीजन आए और दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर उपलब्ध हैं।
5. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी और 2016 के कश्मीर हमले के जवाब में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी। फिल्म में पीएम मोदी का एक छोटा-सा कैमियो भी शामिल है, जिसे रजित कपूर ने निभाया।