धर्मेंद्र के निधन के बीच उनकी बड़ी बहू पूजा देओल पर बढ़ी लोगों की दिलचस्पी,
जानिए कौन हैं सनी देओल की पत्नी
1 months ago Written By: Aniket prajapati
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। उनके जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर है। धर्मेंद्र को उनके सुपरहिट किरदारों और ‘ही-मैन’ की छवि के लिए हमेशा याद किया जाएगा। इस दुखद समय में देओल परिवार एक साथ खड़ा है। इसी बीच लोगों की दिलचस्पी सनी देओल की पत्नी पूजा देओल के बारे में बढ़ गई है, जो हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं। अक्सर लोग उनकी छोटी बहू तान्या देओल को देखते हैं, लेकिन पूजा देओल बहुत कम सार्वजनिक रूप से नजर आती हैं। फिर भी उनका जीवन, परिवार और सनी देओल के करियर में उनकी भूमिका काफी खास है।
कौन हैं पूजा देओल? सनी देओल की पत्नी का नाम पूजा देओल है, हालांकि शादी से पहले उनका असली नाम लिंडा था। सनी से शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर पूजा रख लिया। पूजा का जन्म 21 सितंबर 1957 को लंदन में भारतीय मूल के कृष्ण देव महल और उनकी ब्रिटिश पत्नी जून सारा महल के घर हुआ था। बताया जाता है कि सनी और पूजा ने चुपचाप शादी कर ली थी और इसकी जानकारी लंबे समय तक किसी को नहीं थी। एक बार उनकी शादी की तस्वीरें एक पत्रिका में छपी थीं, लेकिन उस समय सनी देओल ने उन तस्वीरों को नकली बताते हुए शादी की बात से इनकार कर दिया था।
पूजा देओल और ब्रिटिश शाही परिवार का कनेक्शन पूजा देओल का परिवार ब्रिटिश रॉयल फैमिली से जुड़ा हुआ बताया जाता है। उनकी मां जून सारा का ब्रिटिश शाही परिवार से संबंध था और उन्होंने ‘ट्यूडर होल्डिंग्स लिमिटेड’ और ‘सनी सुपरसाउंड्स लिमिटेड’ में सचिव के रूप में काम भी किया। कहा जाता है कि सनी और पूजा एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। दोनों की दोस्ती समय के साथ गहरी हुई और फिर यह रिश्ता शादी में बदल गया। शादी के बाद दोनों दो बेटों—करण देओल और राजवीर देओल—के माता-पिता बने। सनी-पूजा के बड़े बेटे करण देओल की शादी द्रिशा आचार्य से हो चुकी है।
एक शांत जीवन जीने वाली पूजा देओल असल में हैं लेखिका पूजा देओल हमेशा सुर्खियों से दूर रहती हैं, लेकिन वह बेहद प्रतिभाशाली हैं। वह फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ की लेखिका रही हैं। 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल लीड रोल में थे। इसके बावजूद पूजा कभी मीडिया में दिखाई नहीं देतीं और शांत तथा निजी जीवन पसंद करती हैं। सनी और पूजा की शादी को लगभग 40 साल हो चुके हैं, और इतने लंबे समय के बाद भी पूजा ने खुद को ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह दूर रखा है। उनकी सादगी और मजबूत पारिवारिक मूल्यों के लिए देओल परिवार में उन्हें विशेष सम्मान दिया जाता है।