प्रभास की ‘द राजा साब’ की रिलीज डेट में हुआ बदलाव,
जानिए कब होगा रिलीज
25 days ago
Written By: anjali
साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले मेकर्स ने फिल्म का टीज़र रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट 5 दिसंबर 2025 तय की थी, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म की रिलीज एक बार फिर टल सकती है और अब यह जनवरी 2026, यानी संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
क्या बोले प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद?
‘द राजा साब’ के प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद ने एक इंटरव्यू में फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा इशारा दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म 5 दिसंबर 2025 को ही रिलीज होगी, तो उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी कन्फर्म करने से इनकार किया। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि, "मैं इसे ऑफिशियली अनाउंस नहीं कर रहा हूं, लेकिन कई लोग मानते हैं कि 'द राजा साब' को संक्रांति पर रिलीज किया जाना चाहिए। फैंस और तेलुगु फिल्म बिजनेस भी यही चाहता है कि फिल्म 9 जनवरी 2026 को थिएटरों में रिलीज हो।"
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' से टल सकती है भिड़ंत?
फिल्म की संभावित रिलीज टलने की एक और वजह है रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’। हिंदी फिल्म सर्किट चाहता है कि प्रभास की फिल्म 5 दिसंबर को ही रिलीज हो, क्योंकि उस समय बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा मुकाबला नहीं है। लेकिन अगर 'धुरंधर' भी उसी तारीख को आती है, तो क्लैश की स्थिति बन सकती है। इस पर टीजी विश्व प्रसाद ने कहा, "हम वही फैसला लेंगे जो हमारे लिए सही होगा। फिल्म अक्टूबर तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगी और उसके बाद रिलीज डेट पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।"
फिल्म की स्टारकास्ट और खासियत
‘द राजा साब’ को मारुति डायरेक्ट कर रहे हैं और यह फिल्म साल 2022 से बन रही है। फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन नजर आएंगी, जो इससे अपना तेलुगु डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त और निधि अग्रवाल भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
फैंस को करना होगा थोड़ा और इंतजार!
हालांकि फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब लग रहा है कि उन्हें प्रभास की इस अलग अंदाज़ वाली हॉरर-कॉमेडी के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।