7 साल में दो फिल्में 1000 करोड़ क्लब वाली,
प्रभास बने भारत के पहले पैन-इंडिया सुपरस्टार
3 days ago
Written By: Aniket Prajapati
हर साल सिनेमा जगत में कई फिल्मों की रिलीज़ होती है कुछ हिट, कुछ फ्लॉप और कुछ ऐसी जो इतिहास बन जाती हैं। लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं, जिनकी फिल्में सिर्फ सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं प्रभास। आज प्रभास सिर्फ साउथ के नहीं, बल्कि पूरे भारत के पहले पैन-इंडिया सुपरस्टार बन चुके हैं, जिनकी दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है।
साउथ से शुरू होकर दुनिया तक पहुंची चमक
प्रभास का जन्म साउथ के जाने-माने प्रोड्यूसर उप्पलापति सूर्य नारायण राजू और शिवा कुमारी के घर हुआ था। असली नाम उप्पलापति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू रखने वाले इस एक्टर ने 2002 में तेलुगू फिल्म ‘ईश्वर’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान फिल्म ‘वर्षम’ से मिली। लेकिन असली जादू हुआ एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी के साथ जिसने प्रभास को देश का पहला पैन-इंडिया स्टार बना दिया।
‘बाहुबली’ और ‘कल्कि 2898 एडी’दो फिल्मों ने लिखा इतिहास
साल 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने दुनियाभर में ₹1788 करोड़ की कमाई कर प्रभास को सुपरस्टारडम की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इसके बाद 2024 में आई नाग अश्विन निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’, जिसने विज्ञान, पौराणिकता और विजुअल इफेक्ट्स का ऐसा संगम दिखाया कि दर्शक दंग रह गए। इस फिल्म ने ₹1042.25 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर प्रभास को फिर से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक चर्चा में ला दिया। अब प्रभास ऐसे पहले भारतीय एक्टर बन गए हैं जिनकी दो फिल्मों ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ली है।
एशिया के सबसे हैंडसम मैन और मैडम तुसाद वैक्स स्टैचू का गौरव
प्रभास की लोकप्रियता सिर्फ बॉक्स ऑफिस तक सीमित नहीं रही। वे पहले साउथ एक्टर बने जिनका वैक्स स्टैचू बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा। साल 2021 में उन्हें “एशिया के सबसे हैंडसम मैन” का टैग मिला। साथ ही ईस्टर्न आई मैग्जीन में जगह पाने वाले भी वे पहले भारतीय एक्टर बने। दिलचस्प बात यह है कि प्रभास ने ‘बाहुबली’ के दोनों भागों के लिए पूरे 4 साल तक किसी और फिल्म या विज्ञापन को साइन नहीं किया। उन्होंने पूरी तरह खुद को उस किरदार के लिए समर्पित कर दिया,और यही समर्पण उन्हें सिनेमा के शिखर पर ले गया।
‘बाहुबली’ से ‘कल्कि’ तक प्रभास का सफर प्रेरणा बना
आज प्रभास सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि मेहनत, समर्पण और भारतीय सिनेमा की शक्ति का प्रतीक बन चुके हैं।
‘बाहुबली’ के समय जहां लोगों ने उन्हें बतौर साउथ स्टार देखा था, वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने साबित कर दिया कि प्रभास अब ग्लोबल लेवल के एक्टर बन चुके हैं।
इसे भी देखें...