प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने पहली बार दिखाई एक साल की बेटी एकलीन,
गुरु नानक जयंती पर हुई वायरल
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
टीवी और रियलिटी शो के फेमस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अपनी एक साल की बेटी एकलीन का चेहरा पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाया। बुधवार, 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर यह परिवार मुंबई के एक गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेने पहुंचा। सोशल मीडिया पर लंबे समय तक बेटी का चेहरा छिपाने वाले प्रिंस और युविका ने इस मौके पर अपनी मासूम एकलीन को सभी के सामने पेश किया। इस झलक को फैंस ने बेहद पसंद किया और फोटो वायरल हो गई।
परिवार की खूबसूरत झलकियां गुरुद्वारे के बाहर तीनों बेहद खूबसूरत नजर आए। प्रिंस नरूला सफेद कुर्ता पहने थे, जबकि युविका लाल पारंपरिक सलवार सूट में दिखाई दीं। छोटी एकलीन सफेद ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही थी। परिवार ने पैपराजी के लिए खुशी-खुशी पोज दिए। युविका ने हाथ जोड़कर सम्मान जताया और बेटी को भी यही करने के लिए प्रेरित किया। एकलीन की मासूम मुस्कान और प्यारा हावभाव सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत गया।
बेटी का पहला जन्मदिन कुछ दिन पहले ही प्रिंस और युविका ने अपनी बेटी का पहला जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। प्रिंस ने इस मौके पर भावनात्मक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी की मुस्कान ने उनकी जिंदगी बदल दी है। प्रिंस ने अपनी बेटी को एक अच्छा इंसान और फाइटर बनने की सीख देने का वादा किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में बेटी के लिए प्यार और सुरक्षा की भावना व्यक्त की।
कपल की लव स्टोरी और फैमिली लाइफ प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मुलाकात 'बिग बॉस 9' के सेट पर हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने 12 अक्टूबर 2018 को शादी की थी। 19 अक्टूबर 2024 को उनकी बेटी एकलीन का जन्म हुआ। तब से यह परिवार फैंस का पसंदीदा बन गया है। इस खूबसूरत परिवार की झलक और उनकी बेटी की मासूमियत ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।