नागिन 7 में अपने अदाओं से डसने आ रही है ये एक्ट्रेस ,
इस एक्ट्रेस के नाम को लेकर चर्चा तेज
28 days ago
Written By: anjali
टीवी की दुनिया में अगर किसी सीरियल ने लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है, तो वह है एकता कपूर की ‘नागिन’ सीरीज़। हर सीजन में नया चेहरा, नई कहानी और दमदार ट्विस्ट लेकर आने वाला यह शो अब अपने सातवें सीजन के साथ लौट रहा है। लंबे समय से दर्शक ‘नागिन 7’ की लीड एक्ट्रेस को लेकर उत्सुक थे और अब इस रहस्य से पर्दा उठ गया है।
बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी बनेंगी 'नागिन 7' की लीड
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट और 'उडारियां' फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को ‘नागिन 7’ की लीड एक्ट्रेस के तौर पर फाइनल किया गया है। टेलीरपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, शो का प्रोमो शूट भी पूरा हो चुका है और जल्द ही इसे ऑफिशियल तौर पर अनाउंस कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक एकता कपूर की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबरें यह संकेत दे रही हैं कि प्रियंका इस बार नागिन के अवतार में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली हैं।
करियर को मिलेगा नया आयाम
‘नागिन’ फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनना किसी भी एक्ट्रेस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इससे पहले मौनी रॉय, तेजस्वी प्रकाश, सुरभि ज्योति जैसी एक्ट्रेसेस ने इस शो से अपार लोकप्रियता हासिल की है। अब प्रियंका चाहर चौधरी भी इस कड़ी में शामिल होने जा रही हैं। ‘उडारियां’ में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली प्रियंका को ‘बिग बॉस 16’ ने घर-घर में फेमस कर दिया। अब ‘नागिन 7’ से उनके करियर को एक नई उड़ान मिलने की उम्मीद है। फैंस पहले से ही उनके स्टाइल, ग्लैमर और स्क्रीन प्रेजेंस के दीवाने हैं, और अब सुपरनैचुरल अवतार में उन्हें देखना दिलचस्प होगा।
क्या होगा 'नागिन 7' की कहानी में नया?
हालांकि फिलहाल शो की कहानी को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि ‘नागिन 7’ भी रहस्य, रोमांच और बदले की भावना से भरपूर होगा। इस बार प्रियंका का नागिन लुक और किरदार दर्शकों को कितना लुभाता है, यह देखना रोमांचक होगा।