बिग बॉस 19 में इस कंटेस्टेंट का नाम हुआ कंफर्म,
लास्ट शो में मचाया था धमाल!
23 days ago
Written By: anjali
अमेजन प्राइम वीडियो के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में नजर आने के बाद यूट्यूबर पूरव झा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए इस शो में पूरव ट्रेटर्स में से एक थे। हालांकि वे विनर नहीं बन पाए, लेकिन उन्होंने अपनी मौजूदगी से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। अब खबरें आ रही हैं कि पूरव जल्द ही टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 19 में नजर आएंगे।
सलमान खान के साथ बिग बॉस 19 का धमाका
टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 को प्रीमियर होने जा रहा है और इस बार भी शो को होस्ट करेंगे सुपरस्टार सलमान खान। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि इस बार केवल टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही शो का हिस्सा होंगे और यूट्यूबर्स या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को बाहर रखा जाएगा। लेकिन पूरव झा की एंट्री ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
शो की थीम होगी 'राजनीति'
इस बार बिग बॉस की थीम होगी राजनीति। शो में कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा जाएगा — एक होगी रूलिंग पार्टी और दूसरी अपोजिशन। घर में मंत्रियों का चुनाव होगा और एक तरह से पूरे सीजन में राजनीतिक रणनीति और पावर गेम्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में पूरव झा जैसे चतुर और मनोरंजक कंटेस्टेंट इस खेल में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
और कौन होगा शो का हिस्सा?
खबरों की मानें तो द ट्रेटर्स की एक और चर्चित कंटेस्टेंट अपूर्वा मुखीजा को भी बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है, हालांकि उन्होंने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आने के बाद दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए कहा, "शुरू हो गया, एक अच्छे शो में इन्फ्लुएंसर्स की भरमार।" वहीं दूसरे ने उत्साहित होकर लिखा, "अपूर्वा भी आ रही है तो टीआरपी धमाल मचाएगी।"
क्या पूरव झा बनेंगे बिग बॉस 19 के गेमचेंजर?
हालांकि पूरव झा का सफर द ट्रेटर्स में अधूरा रह गया था, लेकिन उनकी सोशल मीडिया फॉलोइंग और फैनबेस काफी मजबूत है। ऐसे में उनकी बिग बॉस हाउस में एंट्री शो को और भी रोमांचक बना सकती है। क्या वे इस बार गेम को पलट पाएंगे? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
बिग बॉस 19 का मंच इस बार एक नए तेवर के साथ लौट रहा है, जहां मनोरंजन के साथ-साथ रणनीति, सत्ता और विपक्ष के दिलचस्प खेल भी देखने को मिलेंगे। पूरव झा की एंट्री इस गेम को कितना बदलती है, ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।