रजनीकांत की Coolie ने बॉक्सऑफिस पर उड़ाई गर्दा,
400 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री
1 months ago
Written By: anjali
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्मों का क्रेज सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं है, बल्कि बॉलीवुड और वर्ल्डवाइड भी उनकी मूवीज़ का डंका बजता है। इन दिनों उनकी हालिया रिलीज फिल्म कूली (Coolie) चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की दमदार कहानी, एक्शन से भरपूर सीन्स और मल्टी स्टारर कास्ट दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है।
कूली का चौथे दिन का कलेक्शन
डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म कूली 14 अगस्त को रिलीज हुई। रिलीज के चार दिन के भीतर ही इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया है। तीसरे दिन तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन 345 करोड़ पहुंच गया था। चौथे दिन रविवार को कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला। इससे साफ है कि फिल्म की रफ्तार कम होने वाली नहीं है।
वॉर 2 को भी दी कड़ी टक्कर
रजनीकांत की कूली सिर्फ साउथ ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों को भी सीधी टक्कर दे रही है। खासतौर पर ऋतिक रोशन की वॉर 2 को यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी चुनौती देती नजर आ रही है।
ओपनिंग वीकेंड पर बनाया रिकॉर्ड
रजनीकांत का फिल्मी करियर लगभग 50 साल लंबा है और उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन कूली के जरिए उन्होंने नया इतिहास रच दिया है। ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड इसी फिल्म के नाम है। पहले वीकेंड में कूली का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले हफ्ते में कितने करोड़ के आंकड़े को पार करती है।
कूली रजनीकांत और लोकेश कनगराज की जोड़ी का धमाकेदार कॉम्बिनेशन है। फिल्म का शुरुआती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात की गवाही देता है कि आने वाले दिनों में यह मूवी 1000 करोड़ क्लब की ओर भी तेजी से बढ़ सकती है। दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि कूली 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।