फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर कर ली छप्परफाड़ कमाई,
250 करोड़ के क्लब में होगी एंट्री
6 days ago
Written By: ANJALI
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी इस फिल्म का क्रेज तमिलनाडु समेत पूरे देश में देखने को मिल रहा है।
दूसरे शनिवार को बढ़ी कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शनिवार (दसवें दिन) लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ऑफिशियल आंकड़े अभी आने बाकी हैं। अगर ये अनुमान सही साबित होता है, तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 245.50 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।
पहले हफ्ते का शानदार कलेक्शन
‘कुली’ ने रिलीज के पहले ही दिन 65 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। इसके बाद फिल्म ने तमिल में 44.5 करोड़, हिंदी में 4.5 करोड़, तेलुगू में 15.5 करोड़ और कन्नड़ में 0.5 करोड़ का बिजनेस किया था।
दूसरे दिन – 54.75 करोड़
तीसरे दिन – 39.25 करोड़
चौथे दिन – 35.25 करोड़
पांचवें दिन – 12 करोड़
छठे दिन – 9.5 करोड़
सातवें दिन – 7.5 करोड़
आठवें दिन – 6.15 करोड़
नौवें दिन – 5.85 करोड़
सिर्फ पहले हफ्ते में ही फिल्म का कुल कलेक्शन 229.65 करोड़ रुपये रहा।
फिल्म में दमदार स्टारकास्ट
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ नागार्जुन अक्किनेनी, आमिर खान और श्रुति हासन जैसे सितारे नजर आए हैं। फिल्म को रिव्यूज भी पॉजिटिव मिले हैं और दर्शकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
‘वॉर 2’ से क्लैश के बावजूद बरकरार क्रेज
फिल्म का क्लैश ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ से हुआ था। हालांकि ‘वॉर 2’ भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है, लेकिन रजनीकांत की स्टारपावर के आगे इसका असर ‘कुली’ पर ज्यादा नहीं पड़ा है।
आगे दिखेंगे ‘जेलर 2’ में
वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘कुली’ के बाद फैंस रजनीकांत को उनकी अगली फिल्म ‘जेलर 2’ में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।