भारत वापसी की तैयारी में राखी सावंत,
तमन्ना भाटिया पर साधा निशाना कहा, “OG तो हम हैं।
5 days ago Written By: Aniket Prajapati
मुंबई: एंटरटेनमेंट की दुनिया की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने बेबाक बयानों और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाने वाली राखी ने ऐलान किया है कि वह अब हमेशा के लिए भारत लौट रही हैं और अपने “कमबैक” के लिए पूरी तरह तैयार हैं। राखी अपने आइकॉनिक डांस नंबर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने तमन्ना भाटिया पर सीधा तंज कसकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
“हमसे सीखा है सबने, OG तो हम हैं” — राखी का तमन्ना पर हमला हाल ही में फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में राखी सावंत से जब पूछा गया कि फैंस का कहना है कि तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग्स में पहले जैसी “राखी वाइब” नहीं दिखती, तो राखी ने हंसते हुए कहा,
“ये लोग हम लोगों को देखकर आइटम सॉन्ग करना सीख गए हैं। पहले हीरोइन बनना चाहती थीं, लेकिन जब वो करियर नहीं चला, तो हमारे पेट पर लात मार दी। शर्म करो! OG तो हम ही हैं, अब हम हीरोइन बनेंगे।”
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। फैंस भी दो गुटों में बंट गए हैं,कुछ राखी की बात से सहमत दिखे, तो कुछ ने तमन्ना का बचाव किया।
पति आदिल खान से अलगाव के बाद राखी की नई शुरुआत कुछ समय पहले राखी सावंत का नाम उनके पति आदिल खान दुर्रानी के साथ विवादों में रहा। दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थी, लेकिन एक साल के अंदर ही रिश्ते में दरार आ गई। राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा। इस विवाद के दौरान राखी कुछ समय के लिए दुबई शिफ्ट हो गई थीं और वहीं से अपने जीवन को नए सिरे से शुरू करने की कोशिश कर रही थीं।
कोर्ट के बाहर सुलझा लिया मामला लंबे समय तक चले विवाद के बाद आखिरकार राखी और आदिल ने आपसी सहमति से कोर्ट के बाहर ही समझौता कर लिया। दोनों ने फैसला किया कि वे अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेंगे। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने केस को समाप्त कर दिया, जब राखी ने कहा कि उन्हें अब कोई आपत्ति नहीं है। यह फैसला उनके लिए एक नई शुरुआत का संकेत बना, और अब राखी ने फिर से भारत लौटने का ऐलान किया है।
‘पति पत्नी और पंगा’ में मचाई धमाल वर्कफ्रंट की बात करें तो राखी सावंत हाल ही में रियलिटी शो ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ में नजर आईं। शो में उनकी एंट्री ने पूरे माहौल को मनोरंजन से भर दिया। अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की सेलिब्रेशन के दौरान जब राखी की नजर अभिषेक पर पड़ी, तो उन्होंने अपने अंदाज में ऐलान कर दिया —
“मुझे मेरा पति मिल गया!” उनके इस ड्रामेटिक अंदाज ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।
फिर से सुर्खियों में राखी राखी सावंत का हर बयान, हर मूवमेंट खबर बन जाता है। अब उनकी भारत वापसी और तमन्ना भाटिया पर टिप्पणी ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। राखी का कहना है कि वह फिर से फिल्मों और टीवी में सक्रिय होंगी और अपने फैंस को जल्द कुछ नया सरप्राइज देंगी।