रणबीर कपूर के ई-सिगरेट सीन पर मचा बवाल, NHRC ने भेजा नोटिस,
जानें क्या कहता है कानून
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
आर्यन खान की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का एक सीन इन दिनों विवाद में आ गया है। इस सीन में रणबीर कपूर को ई-सिगरेट पीते दिखाया गया, जिसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने अभिनेता को नोटिस जारी किया है। आयोग को यह शिकायत लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी नामक संगठन से मिली थी। शिकायत में कहा गया कि नेटफ्लिक्स पर दिखाई गई इस सीरीज में बिना किसी चेतावनी या अस्वीकरण के ई-सिगरेट का प्रयोग किया गया है, जिससे युवाओं पर गलत असर पड़ सकता है।
आयोग ने लिया संज्ञान NHRC के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने बताया कि शिकायत गंभीर है, क्योंकि भारत में ई-सिगरेट पर पूरी तरह प्रतिबंध है। ऐसे में इसे स्क्रीन पर दिखाना कानून का उल्लंघन है। आयोग ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को तुरंत कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सवाल उठ रहा है कि फिल्मों और वेब सीरीज में धूम्रपान के कई सीन होते हैं, लेकिन इस मामले में विवाद क्यों? वजह है ई-सिगरेट पर भारत में अलग और सख्त कानून।
ई-सिगरेट क्या है ई-सिगरेट बैटरी से चलने वाली एक डिवाइस है, जिसमें लिक्विड गर्म करके भाप बनाई जाती है। यही भाप लोग खींचते हैं, जिसे वेपिंग कहा जाता है। इसमें तंबाकू नहीं होता लेकिन निकोटिन मौजूद हो सकता है। इसे पुदीना, आम, तरबूज जैसे फ्लेवर में भी बेचा जाता है। यह देखने में सिगरेट, हुक्का या पेन जैसी लग सकती है।
भारत में क्यों बैन सितंबर 2019 में केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अध्यादेश-2019 लाकर ई-सिगरेट के उत्पादन, बिक्री, आयात-निर्यात, विज्ञापन और भंडारण तक पर रोक लगा दी। आदेश के बाद जिनके पास स्टॉक था, उन्हें पुलिस स्टेशन में जमा करना पड़ा। कानून तोड़ने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है पहली गलती पर 1 साल जेल या 1 लाख जुर्माना, बार-बार गलती करने पर 3 साल जेल और 5 लाख रुपये तक जुर्माना।
नुकसान और खतरे ई-सिगरेट में मौजूद निकोटिन लत लगाता है और दिमाग, दिल व फेफड़ों पर बुरा असर डालता है। इससे ब्लड प्रेशर और हार्ट बीट बढ़ जाती है, कैंसर का खतरा भी रहता है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए यह और भी घातक है।
दूसरे देशों में हालात ब्राजील, मैक्सिको, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों ने भी ई-सिगरेट पर पूरी तरह रोक लगा दी है। अमेरिका में कुछ राज्यों ने फ्लेवर वाले वर्जन पर बैन लगाया है। वहीं ब्रिटेन में यह शर्तों के साथ बिकती है।