रणबीर कपूर प्रभु राम की भूमिका में,
सद्गुरु ने कही ये बड़ी बात
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बॉलीवुड के लाडले रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ में प्रभु राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। रणबीर, जिन्होंने ‘एनिमल’ से लेकर ‘संजू’ तक अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है, अब श्रीराम के रूप में अपनी कला का जादू बिखेरने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन इस किरदार को लेकर उम्मीदें जितनी बड़ी हैं, आलोचनाएं भी उतनी ही तेज़ चल रही हैं। इसी बीच, अध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने इस फिल्म और रणबीर कपूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सद्गुरु ने रामायण फिल्म को लेकर किया रिएक्शन फिल्म ‘रामायण’ का निर्माण प्राइम फोकस स्टूडियोज के बैनर तले दो भागों में किया जा रहा है। प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने हाल ही में ईशा फाउंडेशन का दौरा किया और सद्गुरु से मुलाकात की। इस बातचीत को उनके यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया। सद्गुरु ने रणबीर कपूर और फिल्म पर अपनी राय रखते हुए बताया कि उन्हें इस किरदार के लिए बनाई जा रही उम्मीदों पर खुद को संभालना पड़ रहा है।
रणबीर के अतीत को लेकर हो रहा ट्रोलिंग नमित मल्होत्रा ने बताया कि कुछ लोग रणबीर कपूर के अतीत को खंगालकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस पर सद्गुरु ने कहा कि यह बिलकुल अनफेयर है। उन्होंने साफ कहा कि किसी अभिनेता से साक्षात राम बनने की उम्मीद रखना असंभव है। राम का किरदार निभाने के लिए उन्हें इंसानियत की सीमाओं को समझना होगा। सद्गुरु ने यह भी कहा कि रणबीर विभिन्न फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाएंगे और हर रोल का अपना महत्व होगा। इस बीच उन्हें जो अवास्तविक उम्मीदें मिल रही हैं, वो कहीं न कहीं उनके लिए चुनौती भी हैं।
यश के रावण की कास्टिंग पर सद्गुरु की राय रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले यश को लेकर सद्गुरु ने तारीफ की। उन्होंने कहा कि यश एक बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड इंसान हैं। प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने भी माना कि यश न सिर्फ हैंडसम हैं बल्कि देशभर से उन्हें प्यार और समर्थन भी मिलता है। सद्गुरु ने कहा कि यश को इस किरदार में रावण के सभी पहलुओं और गहराई को दिखाने का मौका मिलेगा।
रणबीर कपूर ने लिया लाइफस्टाइल में बदलाव? पिछले साल सितंबर में खबरें आई थीं कि रामायण के लिए रणबीर कपूर ने अपनी लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव किया है। कहा गया कि उन्होंने सख्त डाइट, मेडिटेशन, और शराब व नॉनवेज से परहेज़ करना शुरू कर दिया है। हालांकि, यह कितना सच है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन ये साफ है कि रणबीर इस भूमिका में अपने किरदार को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं।