रणवीर सिंह ने ‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च पर सारा अर्जुन की खूब तारीफ की — कहा,
‘वह प्रोजिडी हैं’
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
18 नवंबर को रिलीज हुए फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी को-स्टार सारा अर्जुन की जमकर तारीफ की। ट्रेलर लॉन्च पर दोनों की जोड़ी और स्क्रीन पर सारा के साथ रणवीर के रोमांटिक सीन को लेकर चर्चा तेज़ है क्योंकि सारा रणवीर से करीब 20 साल छोटी हैं। बावजूद इसके रणवीर ने स्पष्ट किया कि सारा एक बहुत प्रतिभाशाली कलाकार हैं और उन्हें साथ काम करने का गौरव मिला है।
रणवीर ने कहा — सारा हैं ‘प्रोजिडी’
इवेंट में रणवीर ने सारा को ‘प्रोजिडी’ (विलक्षण प्रतिभा) बताया और कहा कि सारा में बचपन से ही महान क्षमता है। उन्होंने सारा की तुलना हॉलीवुड की अभिनेत्री डकोटा फैनिंग से करते हुए कहा कि जैसे डकोटा के समय में प्रतिभा को तुरंत न समझा गया था, वैसे ही कुछ लोग सारा को समझ नहीं पाए हैं। रणवीर ने कहा कि समय के साथ सारा खुद को साबित करेंगी और करोड़ों दिल जीतेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सारा ने हजारों कैंडिडेट्स को पीछे छोड़कर यह रोल हासिल किया, जो बड़ी बात है।
उम्र के फर्क पर उठ रहे सवालों का जवाब
सारा और रणवीर के बीच के 20 साल के अंतर को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठे, खासकर रोमांटिक सीन को लेकर ट्रोलिंग भी हुई। इसके जवाब में रणवीर ने साफ़ कहा कि सारा की प्रतिभा उनकी असल पहचान है और अभिनेता-अभिनेत्री के बीच केमिस्ट्री स्क्रीन पर मायने रखती है, न कि उम्र। रणवीर ने बताया कि सारा ने उन्हें स्क्रीन पर बेहतर दिखने में मदद की और वे खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें उनके साथ काम करने का मौका मिला।
सारा की पिछली फिल्मी उपलब्धियाँ
सारा अर्जुन पहले भी टॉलीवुड-वर्ल्ड में नाम कमा चुकी हैं। उन्होंने मणिरत्नम की ‘पोन्नियन सेलवन’ में ऐश्वर्या राय के किरदार नंदिनी के बचपन का रोल निभाया था। वे 2011 की तमिल फिल्म ‘Deiva Thirumagal’ में विक्रम की बेटी के रूप में और 2014 की ‘Saivam’ में भी अपने प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में रहीं। इन अनुभवों ने उनकी अभिनय क्षमता को परखा और आज बड़े पर्दे पर उन्हें मुख्य भूमिका मिलने का परिणाम दिख रहा है।
रणवीर-सारा की जोड़ी पर फैंस की निगाहें
ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म की जिज्ञासा बढ़ गई है। जहां कुछ लोग उम्र के फर्क पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कई दर्शक सारा की परफॉर्मेंस और रणवीर की तारीफों के आधार पर फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। ‘धुरंधर’ के ट्रेलर ने सारा-रणवीर की जोड़ी पर चर्चा बढ़ा दी है और अब फैंस को देखना होगा कि फिल्म स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री कैसे काम करती है।