शबाना आजमी के बर्थडे पर लगी सितारों की महफिल,
रेखा, उर्मिला, माधुरी ने लूटी महफिल
1 months ago Written By: ANJALI
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी आज भी हर महफिल को खास बना देती है। हाल ही में उन्होंने अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) के जन्मदिन की पार्टी में शिरकत की, जहां उनका चार्म और अंदाज सभी पर भारी पड़ गया।
शबाना आजमी का खास दिन
18 सितंबर को शबाना आजमी ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। पार्टी में रेखा, फराह खान, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और उर्मिला मातोंडकर जैसे स्टार्स ने अपनी मौजूदगी से चार-चांद लगा दिए।
डांस से बढ़ी महफिल की रौनक
पार्टी का सबसे आकर्षक पल तब रहा जब रेखा ने डांस फ्लोर पर एंट्री की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रेखा, माधुरी, उर्मिला और विद्या बालन के साथ मशहूर गाने ‘कैसी है पहेली’ पर झूमती नजर आईं। कुछ देर बाद रेखा ने शबाना आजमी को भी डांस के लिए बुलाया। इसके बाद पांचों अदाकाराओं ने अपने डांस मूव्स से महफिल का माहौल और भी रंगीन बना दिया।
फैशन में सब पर भारी पड़ीं रेखा
70 साल की उम्र में भी रेखा का स्टाइलिश अंदाज यंग हीरोइनों को टक्कर देता नजर आया। उन्होंने ब्लैक और व्हाइट आउटफिट के साथ ब्लैक-व्हाइट टोपी और काले चश्मे से अपने लुक को कंप्लीट किया, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस दिखीं। माधुरी दीक्षित रेड आउटफिट में गॉर्जियस लगीं। उर्मिला मातोंडकर ने को-ऑर्ड सेट में सबका ध्यान खींचा। विद्या बालन ग्रे ड्रेस में खूबसूरत लगीं। शबाना आजमी ने ब्लैक-रेड ड्रेस में अपना रॉयल अंदाज दिखाया।