रामायण की शूर्पणखा अब दिखती हैं बिल्कुल अलग,
रेनू धारीवाल ने एक्टिंग छोड़ राजनीति में बनाई पहचान
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
भारत के सबसे लोकप्रिय पौराणिक टीवी शो ‘रामायण’ की शुरुआत साल 1987 में हुई थी। इस शो ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि इसके कलाकार आज भी दर्शकों की यादों में बसे हैं। रामानंद सागर द्वारा निर्देशित इस सीरियल में अरुण गोविल (राम) और दीपिका चिखलिया (सीता) ने अपने किरदारों से घर-घर में पहचान बनाई। लेकिन इस शो में एक किरदार ऐसा भी था, जिसने अपनी खास एक्टिंग से दर्शकों को डरा भी दिया और याद भी रह गया — वो थीं शूर्पणखा, जिसका रोल निभाया था रेनू धारीवाल ने।
38 साल बाद पूरी तरह बदल गईं 'शूर्पणखा'
‘रामायण’ में शूर्पणखा के किरदार को रेनू धारीवाल ने इतनी खूबी से निभाया कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी उसी रूप में पहचानने लगे थे। उनकी डरावनी हंसी और भयंकर लुक आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। लेकिन अब 38 साल बाद रेनू का लुक पूरी तरह बदल चुका है। रेनू धारीवाल ने जब सिर्फ 22 साल की उम्र में ‘शूर्पणखा’ का किरदार निभाया था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह किरदार इतना यादगार बन जाएगा। अब वह 61 साल की हो चुकी हैं और असल जिंदगी में बेहद सिंपल और एलीगेंट दिखती हैं।
एक्टिंग छोड़ राजनीति में बनाई पहचान
रेनू धारीवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि अब उन्होंने राजनीति में कदम रख दिया है। उन्होंने कहा कि वह अब कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता हैं और सामाजिक कामों से जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि उनका 23 साल का बेटा है और वह अब फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं। रेनू ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग में बहुत नाम और पहचान हासिल की, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ दी और समाज सेवा के रास्ते को चुना।
शाहरुख खान के साथ भी कर चुकी हैं काम
कम ही लोग जानते हैं कि रेनू धारीवाल ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ भी स्क्रीन शेयर की थी। वह साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल आशना है’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने शाहरुख की बहन का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह ‘मस्त कलंदर’ (1991), ‘खिलाफ’ (1991) और ‘भ्रष्टाचार’ (1989) जैसी फिल्मों में भी नजर आईं थीं।
‘रामायण’ कहां देख सकते हैं?
रामानंद सागर का यह ऐतिहासिक धारावाहिक 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। इसमें कुल 78 एपिसोड थे। कोरोना महामारी के दौरान, 28 मार्च 2020 को इस सीरियल का दोबारा प्रसारण किया गया, जिससे नई पीढ़ी को भी इसे देखने का मौका मिला। अब यह शो यूट्यूब पर उपलब्ध है, जहां दर्शक कभी भी इसे देख सकते हैं।