ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की बढ़ी कमाई,
500 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ाई रफ्तार
12 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। रिलीज़ हुए केवल 11 दिन हुए हैं, लेकिन फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतते हुए शानदार कमाई कर ली है और जल्दी ही यह 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषभ को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी मेहनत और लगन अब रंग ला रही है। हाल ही में ऋषभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़े कुछ तस्वीरें साझा कीं और बताया कि किस तरह क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग की गई थी।
सूजे हुए पैरों के बावजूद किया क्लाइमैक्स सीन शूट ऋषभ ने अपनी पोस्ट में लिखा, “क्लाइमेक्स की शूटिंग का वक्त, सूजा हुआ पैर और थका हुआ शरीर। लेकिन आज करोड़ों दर्शकों ने इसे देखा और पसंद किया। यह केवल उन शक्तियों के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया, जिन पर हम विश्वास करते हैं। आप सभी का धन्यवाद जिन्होंने फिल्म देखी।” उन्होंने अपने सूजे हुए पैरों की तस्वीर भी साझा की, जिसे देखकर साफ पता चलता है कि क्लाइमैक्स सीन शूट करना उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा होगा।
पेन किलर्स के सहारे पूरी की शूटिंग दिल्ली में हाल ही में आयोजित ‘कांतारा चैप्टर 1’ की सक्सेस पार्टी में ऋषभ शेट्टी ने बताया कि क्लाइमैक्स सीन पेन किलर्स के सहारे शूट किया गया। उन्होंने कहा, “रात और दिन दोनों समय में शूटिंग हुई। लगभग 10-15 दिन तो मैंने पेन किलर्स लेकर मुश्किल से सीन शूट किया। मैं थोड़ा आराम करता और फिर शूटिंग में लग जाता।” ऋषभ ने अपनी टीम को पूरा क्रेडिट दिया और कहा कि निर्देशक और टीम का समर्थन ही उन्हें कठिन परिस्थितियों में आगे बढ़ने की शक्ति देता रहा।
ऋषभ शेट्टी की मेहनत और लगन का असर ‘कांतारा चैप्टर 1’ की सफलता सिर्फ फिल्म की कहानी या निर्देशन का कमाल नहीं है, बल्कि इसमें ऋषभ शेट्टी के हौसले और मेहनत का बड़ा योगदान है। दर्शक उनकी मेहनत और पसीने की कीमत समझ रहे हैं और यही वजह है कि फिल्म न सिर्फ कमाई में सफल हो रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी फिल्म और ऋषभ की तारीफ हो रही है।