फिल्म ‘सैयारा’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरु,
अहान पांडे इस फिल्म से कर रहे डेब्यू
4 days ago
Written By: ANJALI
18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सैयारा’ इस वक्त दर्शकों के बीच जबरदस्त बज़ बना चुकी है। हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का गाना – “सैयारा तू तो बदला नहीं है, मौसम जरा सा रूठा हुआ है…” – सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ट्रेलर ने पहले ही फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था और अब फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर लग रहा है कि यह एक्साइटमेंट थिएटर तक पहुंच चुकी है।
फिल्म ‘सैयारा’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरु
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 15 जुलाई से शुरू हुई और सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम 5 बजे तक 55,340 टिकट बिक चुके हैं। इन टिकटों की कीमत मिलाकर फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 1.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। रिलीज से दो दिन पहले ही यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और तेजी से बढ़ने की संभावना जता रहा है।
फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिन्होंने 2013 में ‘आशिकी 2’ जैसी सुपरहिट रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म बनाई थी। मोहित का कहना है कि ‘सैयारा’ की कहानी उन्होंने पहले ‘आशिकी 3’ के लिए लिखी थी, लेकिन जब वो प्रोजेक्ट नहीं बन पाया तो उन्होंने उसी स्क्रिप्ट को नए अंदाज़ में इस फिल्म के रूप में पेश किया। ऐसे में दर्शकों को फिर से एक इमोशनल, म्यूजिकल और रोमांटिक जर्नी की उम्मीद है।
अहान पांडे इस फिल्म से कर रहे डेब्यू
यह फिल्म अहान पांडे के बॉलीवुड करियर की पहली फिल्म है। अहान, एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। दूसरी ओर, अनीत पड्डा इससे पहले काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (2022) में नजर आ चुकी हैं। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री को काफी सराहा गया है।
‘सैयारा’ को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और इसकी रोमांटिक टोन, मेलोडी और यंग स्टारकास्ट मिलकर इसे युवाओं के बीच खास बना रहे हैं। अब देखना यह है कि फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों के दिलों में कितनी गहराई से उतरती है और बॉक्स ऑफिस पर क्या नया इतिहास रचती है।