सलमान खान बने विक्रम फडणीस के फैशन शो स्टॉपर,
35 साल के करियर का जश्न हुआ शानदार
10 days ago Written By: Aniket Prajapati
मुंबई में हाल ही में फैशन और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर विक्रम फडणीस ने अपने 35 साल के करियर का जश्न मनाया। इस खास मौके पर आयोजित फैशन इवेंट में बॉलीवुड स्टार्स की भीड़ ने रैंप पर ग्लैमर का तड़का लगाया।
सलमान खान की स्टाइलिश एंट्री
इवेंट में सलमान खान शो स्टॉपर बनकर आए। उन्होंने विक्रम फडणीस के लिए गोल्डन-रेड फ्लोरल शेरवानी स्टाइल का सिल्क जैकेट पहना, जिसे उन्होंने ब्लैक कुर्ते पजामे के साथ पेयर किया। सलमान की यह स्टाइलिश एंट्री सभी के लिए एक बड़े सरप्राइज से कम नहीं थी और रैंप पर उनकी मौजूदगी ने फैशन इवेंट की चमक बढ़ा दी।
स्टार्स की मौजूदगी ने बढ़ाया जलवा
इस दौरान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी मौजूद रहीं। सुहाना ने सलमान की कैटवॉक का आनंद लिया और तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। फैशन शो में सलमान ने रैंप वॉक के बाद कई सितारों से मुलाकात की। उन्होंने बिपाशा बसु को गले लगाया और बीवी नंबर 1 फिल्म की को-स्टार सुष्मिता सेन से भी बातचीत की।
रैंप वॉक और इवेंट का समापन
रैंप वॉक के बाद सलमान खान ने अपने स्टाइल और पर्सनालिटी से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ इवेंट वेन्यू से बाहर कदम रखा। फैशन और बॉलीवुड का यह संगम फैंस और इंडस्ट्री के लिए यादगार साबित हुआ।