धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी,
सलमान खान पहुंचे अस्पताल देखने — सनी और बॉबी देओल भी मौजूद
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं और इस समय मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। इसी बीच, सोमवार शाम को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे। सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ अस्पताल के बाहर नजर आ रहे हैं।
सलमान खान पहुंचे धर्मेंद्र से मिलने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी द्वारा साझा किए गए वीडियो में सलमान खान अपनी कार से अस्पताल पहुंचते दिखे। इस दौरान उनके चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी। सलमान खान धर्मेंद्र के बेहद करीब माने जाते हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि धर्मेंद्र उनके पसंदीदा हीरो हैं। सलमान ने ‘बिग बॉस’ में भी कई मौकों पर धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए कहा था कि वे उनकी सादगी और स्वभाव के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
परिवार के सदस्य भी पहुंचे हॉस्पिटल धर्मेंद्र की सेहत की जानकारी मिलते ही उनका पूरा परिवार भी अस्पताल पहुंच गया। सोमवार शाम को सनी देओल, बॉबी देओल, और तान्या देओल को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के बाहर देखा गया। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र को उम्र से जुड़ी कुछ कमजोरी और हेल्थ कॉम्प्लिकेशंस के चलते भर्ती किया गया है। डॉक्टर्स की एक टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है।
धर्मेंद्र की तबीयत पर अपडेट फिलहाल अस्पताल प्रशासन या देओल परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया है कि उनकी स्थिति स्थिर (Stable) है और डॉक्टर नियमित जांच कर रहे हैं। फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
सलमान और धर्मेंद्र की खास बॉन्डिंग सलमान खान और धर्मेंद्र का रिश्ता सिर्फ इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है। दोनों के बीच एक पिता-पुत्र जैसी आत्मीयता है। धर्मेंद्र कई बार सलमान की फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं, वहीं सलमान भी उन्हें बॉलीवुड का सबसे विनम्र और जिंदादिल इंसान बताते हैं। दोनों को कई अवॉर्ड शो और इवेंट्स में साथ देखा गया है, जहां सलमान हमेशा उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं।