शाहरुख और सलमान की अबू धाबी मुलाकात,
फैंस खुश दोनों ने एक साथ किया सैर-सपाटा, लोग बोले- दोस्ती हो तो ऐसी
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान इन दिनों दुनिया में साथ नजर आ रहे हैं। हाल ही में वे अबू धाबी के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में एक साथ दिखाई दिए। दोनों सितारे डायनासोर फॉसिल्स की एग्जीबिशन देखने पहुंचे। सलमान अपने दबंग टूर के लिए UAE में हैं और शाहरुख VIP उद्घाटन में शामिल हुए। उनकी यह मुलाकात फैंस के लिए बहुत खास रही। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लोग खुश हैं कि लंबे समय के बाद दोनों स्टार्स फिर से अच्छे दोस्त बनकर सामने आए हैं।
अबू धाबी में तस्वीरें और फैंस की प्रतिक्रिया
तस्वीरों में दोनों काले सूट में म्यूजियम में खड़े दिख रहे हैं। सलमान और शाहरुख दोनों स्टाइलिश और रिलैक्स्ड नजर आ रहे हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स किए। किसी ने लिखा, “आजकल SRK को सलमान के साथ ज्यादा देख रहा हूं।” किसी ने कहा, “ये दोनों तो चिपक ही गए हैं।” ज्यादातर फैंस खुश हैं कि लंबे समय के बाद दोनों सुपरस्टार्स फिर से अच्छे दोस्त बन गए हैं।
फिल्मी दुनिया में उनकी दोस्ती
2023 में दोनों ने एक-दूसरे की फिल्मों में छोटे रोल किए। सलमान ने शाहरुख की ‘पठान’ में टाइगर का किरदार निभाया। इसके बाद शाहरुख ने ‘टाइगर 3’ में पठान का किरदार निभाकर जवाब दिया। ये रोल्स YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं। इसका मतलब है कि भविष्य में उनकी फिल्में एक-दूसरे से जुड़ सकती हैं।
आगामी फिल्में और फैंस का इंतजार
2026 दोनों सुपरस्टार्स के लिए खास रहेगा। सलमान ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म में नजर आएंगे। शाहरुख ‘किंग’ फिल्म में अपनी बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इन मुलाकातों और तस्वीरों से फैंस में ‘खान ब्रदरहुड’ का जादू फिर से जगा है। लोग बेसब्री से उनकी अगली फिल्म और ऑन-स्क्रीन मिलन का इंतजार कर रहे हैं।