डेट की खबरों के बीच तिरुपति बालाजी पहुंची सामंथा,
इस डायरेक्टर के दिखी साथ
5 days ago
Written By: Entertaiment Desk
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की एक्टर नागा चैतन्य से तलाक हो गया है। इनकी शादी को टूटे एक लम्बा गुजर गया है। जहाँ एक तरफ नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली है। तो वहीं अब सामंथा भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं। सामंथा की अब एक डायरेक्टर के साथ डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं और उसी डायरेक्टर के साथ सामंथा को तिरुपति मंदिर में भी देखा गया है।
गुलाबी रंग के सूट में दिखीं सामंथा
एक्ट्रेस का तिरुपति मंदिर पहुंचने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह गुलाबी रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का लुक काफी सिंपल दिखा। जिसे फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया।
इस डायरेक्टर के साथ दिखी सामंथा
वायरल वीडियो में सामंथा रूथ के साथ डायरेक्टर राज निदिमोरु भी नजर आए। वह कई मौकों पर एक्ट्रेस के साथ नजर आ चुके हैं। इनकी डेटिंग की खबरों ने इसकी कारण से जोर पकड़ा है। राज निदिमोरु के साथ सामंथा ने एक सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में काम किया। इस सीरीज को राज ने डीके साथ मिलकर बनाया था। सीरीज में वरुण धवन ने भी एक अहम किरदार निभाया था।
सामंथा बन गई प्रोड्यूसर
एक्टिंग करने के अलावा अब सामंथा रूथ ने बतौर प्रोड्यूसर भी करियर को शुरू कर दिया है। अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म की घोषणा भी एक्ट्रेस ने हाल ही में की है। इसके अलावा वह एक सीरीज ‘रक्त-ब्रह्मांड’ में भी नजर आएंगी। इस सीरीज को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं।