समीर वानखेड़े ने बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया,
SRK, रेड चिलीज के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस
1 months ago Written By: ANJALI
2021 के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर चर्चा में आए IRS अधिकारी समीर वानखेड़े एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना। वानखेड़े ने शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अन्य के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है।
वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
समीर वानखेड़े की शिकायत नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से जुड़ी है। इस सीरीज का निर्माण, सह-लेखन और निर्देशन आर्यन खान ने किया है। इसमें बॉबी देओल समेत कई कलाकार नजर आते हैं। वानखेड़े का आरोप है कि इसमें एक सीन झूठा, दुर्भावनापूर्ण और उनकी छवि को धूमिल करने वाला है। साथ ही, सीरीज में नशीली दवाओं के खिलाफ काम करने वाली प्रवर्तन एजेंसियों को भ्रामक और नकारात्मक तरीके से दिखाया गया है, जिससे जनता का भरोसा कानून व्यवस्था पर से उठ सकता है।
आपत्तिजनक सीन पर जताया ऐतराज
IRS अधिकारी ने अपनी शिकायत में खासतौर पर एक सीन को आपत्तिजनक बताया है। इसमें एक किरदार 'सत्यमेव जयते' का नारा लगाता है और उसके तुरंत बाद उंगली से अभद्र इशारा करता है। वानखेड़े के अनुसार, यह दृश्य 1971 के नेशनल ऑनर एक्ट का उल्लंघन है और इसके लिए कानूनी सजा हो सकती है।
कोर्ट में मांग और दलीलें
समीर वानखेड़े का कहना है कि सीरीज के जरिए उनकी गलत छवि दिखाई गई है, जबकि आर्यन खान से जुड़ा पूरा मामला अभी बॉम्बे हाईकोर्ट और एनडीपीएस विशेष न्यायालय, मुंबई में लंबित है। उन्होंने अपनी याचिका में 2 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है। खास बात यह है कि उन्होंने कोर्ट से कहा है कि यह राशि मिलने पर उसे टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल को कैंसर मरीजों के इलाज के लिए दान कर दिया जाएगा।
क्या है 2021 का ड्रग्स केस
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर 2021 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान समेत 6 अन्य लोगों को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। आर्यन को करीब 22 दिन जेल में रहना पड़ा और 31 अक्टूबर को उन्हें जमानत मिली। इस दौरान उनकी रिहाई का आदेश समय पर जेल तक न पहुंचने के कारण उन्हें एक रात अतिरिक्त जेल में रहना पड़ा था। बाद में यह मामला समीर वानखेड़े पर भी उलट गया और सीबीआई ने उन्हें जांच के दायरे में लिया। वर्तमान में यह मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में विचाराधीन है। वहीं, आर्यन खान की डायरेक्शन में बनी द बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने पुराने विवाद को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।