संजय दत्त ने सलमान खान को लेकर कही ये बात,
अरशद वारसी पर लुटाया प्यार
1 months ago
Written By: anjali
बॉलीवुड के 'डॉन' संजय दत्त ने हाल ही में अपने फिल्मी सफर और को-स्टार्स के साथ रिश्तों पर खुलकर बात की। 'कर्ली टेल्स' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान को अपना "भाई" बताया, वहीं अरशद वारसी को लेकर भी दिलचस्प खुलासे किए। साथ ही, उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों 'धुरंधर' और 'वेलकम टू द जंगल' के बारे में भी जानकारी दी।
"सलमान मेरे छोटे भाई जैसे हैं"
संजय दत्त ने इंटरव्यू के दौरान सलमान खान की एक पुरानी फोटो देखकर कहा, "यह 'साजन' फिल्म के दिनों की याद दिलाती है। सलमान मेरे लिए परिवार जैसे हैं - वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं। हमारा रिश्ता सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी गहरा है।" दोनों ने 'दस' (1997), 'साजन' (1991) और 'चल मेरे भाई' (2000) जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है। संजय ने बताया कि सलमान के साथ उनकी केमिस्ट्री ऑफ-स्क्रीन भी उतनी ही स्ट्रॉन्ग है, जितनी ऑन-स्क्रीन।
अरशद वारसी को याद कर बोले - "वह मेरे असली सर्किट हैं!"
जब संजय दत्त को 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' (2003) की उनकी और अरशद वारसी की तस्वीर दिखाई गई, तो वह मुस्कुरा उठे। उन्होंने कहा, "अरशद मेरे सच्चे दोस्त हैं। फिल्म में वह 'सर्किट' थे, लेकिन असल जिंदगी में भी वह मेरे लिए वैसे ही हैं। उनकी कॉमेडी और इमोशनल टाइमिंग लाजवाब है!" दोनों की जोड़ी को फैंस आज भी पसंद करते हैं, और खबरों के मुताबिक, वे जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' में फिर से साथ नजर आएंगे।
संजय दत्त का वर्क फ्रंट:
वहीं बात करें अगर उनके वर्क फ्रंट की तो जल्द ही 'धुरंधर' रणवीर सिंह के साथ आ रही है जिसका फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज हुआ है। और 'वेलकम टू द जंगल' अरशद वारसी के साथ यह कॉमेडी फिल्म 2024 में रिलीज होगी। हाल ही में उनकी 'द भूतनी' मौनी रॉय के साथ OTT पर रिलीज हो चुकी है। संजय ने बताया कि वह अब भी दर्शकों के लिए यादगार भूमिकाएं करना चाहते हैं, चाहे वह एक्शन हो, कॉमेडी या ड्रामा।