संजय दत्त ने बताया कैसे बदल गया बॉलीवुड,
फिल्म के प्रमोशन में खोले इंडस्ट्री के बदलते नियमों के राज
7 days ago
Written By: Entertainment Desk
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त इंडस्ट्री में चार दशक से भी ज्यादा का समय व्यतीत कर चुके हैं। अपने इतने लंबे करियर के दौरान संजय दत्त ने कई कलाकारों के साथ काम किया है। जिस दौरान उन्होंने जेनेरेशन गैप को भी महसूस किया है। इस दौरान संजू बाबा ने पिछले दशकों में इंडस्ट्री में काम करने के तरीके में आए बदलाव के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने नए जेनेरेशन के कलाकारों के साथ काम करने के अपने एक्सपीरिएंस को भी साझा किया। बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त जल्द ही अपनी आगामी फिल्म द भूतनी में नजर आएंगे और वो इन दिनों इसी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
जेनेरेशन गैप पर बोले संजू बाबा
संजय दत्त ने अपनी आगामी फिल्म द भूतनी के को-एक्टर्स के बारे में बात की और बताया कि युवा पीढ़ी के अभिनेताओं के लिए चीजें कैसे बदल गई हैं। उन्होंने कहा, फिल्म में सभी कलाकार बेहद प्रतिभाशाली हैं और उन्हें इसलिए चुना गया है क्योंकि उन्होंने ऑडिशन में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि बेशक तब और अब में बहुत अंतर है। आज के सितारों के पास एक बंधी हुई स्क्रिप्ट होने का फायदा है और उनके डायलॉग उन्हें पहले ही दे दिए जाते हैं। हमारे पास वह सुविधा नहीं थी।
द भूतनी की रिलीज डेट बढ़ी आगे
सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित द भूतनी पहले 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस हॉरर-एक्शन कॉमेडी फिल्म में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, बेयोंसिक और आसिफ खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का पहला ट्रैक 'महाकाल महाकाली' रिलीज किया है, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया है।