CM बनने की रेस में रह गए शाहरुख और आमिर,
इस वजह से ठुकराया ऑफर
1 months ago
Written By: ANJALI
हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान और आमिर खान दोनों ही सुपरस्टार का दर्जा रखते हैं। शाहरुख जहां बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ क्लब की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, वहीं आमिर खान को इंडस्ट्री का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 24 साल पहले इन दोनों दिग्गज अभिनेताओं ने एक ही फिल्म को ठुकरा दिया था, जो बाद में अनिल कपूर के करियर की पहचान बन गई।
जब 'नायक' का ऑफर पहुंचा शाहरुख और आमिर तक
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म नायक: द रियल हीरो दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हुई थी। रानी मुखर्जी इस फिल्म की हीरोइन थीं और अमरीश पुरी ने विलेन का दमदार रोल निभाया था। फिल्म का डायरेक्शन दक्षिण के मशहूर फिल्ममेकर एस. शंकर ने किया था। असल में यह फिल्म तमिल ब्लॉकबस्टर मुदलवन का हिंदी रीमेक थी। लेकिन शुरुआत में इसके लिए अनिल कपूर नहीं, बल्कि पहले शाहरुख खान और आमिर खान से संपर्क किया गया था।
अनिल कपूर का खुलासा
फिल्म के 24 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बड़ा खुलासा किया। उन्होंने लिखा— "कुछ रोल ऐसे होते हैं जो आपकी पहचान बन जाते हैं, नायक मेरे लिए वैसी ही फिल्म थी। पहले यह फिल्म आमिर और शाहरुख को ऑफर हुई थी, लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि यह रोल मेरे लिए ही बना है। शुक्रिया शंकर सर, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। आज भी मुझे शाहरुख की वो बात याद है, जब उन्होंने कहा था कि यह रोल अनिल के लिए ही बना है।"
शाहरुख का सपोर्ट
हालांकि शाहरुख खान ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन वे नायक के ऑडियो लॉन्च पर पहुंचे और अनिल को सपोर्ट किया। उन्होंने स्टेज से कहा था—
"मैं शूटिंग छोड़कर यहां आया हूं, सिर्फ दो वजहों से। पहला—मेरा करीबी दोस्त अनिल इस फिल्म का हिस्सा है और दूसरा—यहां रानी मौजूद हैं। मैं दोनों को शुभकामनाएं देने आया हूं।"
डायरेक्टर ने बताई वजह
डायरेक्टर एस. शंकर ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि आमिर खान को मुदलवन का आइडिया खास पसंद नहीं आया था। वहीं शाहरुख उस वक्त अपनी फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी की शूटिंग में बिजी थे, इसलिए बात आगे नहीं बढ़ पाई।
'नायक' बनी अनिल कपूर का टर्निंग पॉइंट
हालांकि शाहरुख और आमिर ने यह फिल्म ठुकरा दी थी, लेकिन यही रोल अनिल कपूर के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। जनता से जुड़ने वाले सीएम का किरदार आज भी फैंस के दिलों में ताजा है और नायक को बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में गिना जाता है।