बॉलीवुड से सड़क किनारे मोमोज तक:
भूपेंद्र तनेजा की संघर्ष और जुनून की कहानी
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है। फिल्मों में एंट्री मिल जाना सफलता की गारंटी नहीं होती, क्योंकि उसके बाद लगातार काम पाना और टिके रहना कई कलाकारों के लिए चुनौती बन जाता है। कई बार मेहनत और टैलेंट के बावजूद कलाकारों को भूमिकाएं नहीं मिलतीं और उन्हें जीवन यापन के लिए अलग रास्ते अपनाने पड़ते हैं। ऐसी ही कहानी है अभिनेता भूपेंद्र तनेजा की, जिन्होंने बड़े-बड़े बैनर्स की फिल्मों में काम किया, कई मशहूर एक्टर्स के साथ स्क्रीन साझा की, लेकिन अब मजबूरी में देहरादून की सड़कों पर मोमोज बेचने को विवश हैं।
कौन हैं भूपेंद्र तनेजा?
भूपेंद्र तनेजा बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने छोटे मगर यादगार किरदार निभाए हैं। हाल ही में वे अपनी पत्नी के साथ देहरादून की सड़कों पर मोमोज की स्टॉल लगाते देखे गए। फिल्मों में अपनी कला का लोहा मनवाने वाले भूपेंद्र अब अपने जीवन यापन के लिए यह काम कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘12वीं फेल’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने विक्रांत मैसी के साथ लाइब्रेरियन का छोटा लेकिन आकर्षक किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
किस फिल्मों में कर चुके हैं काम
भूपेंद्र तनेजा कई वर्षों से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’, और शाहिद कपूर की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाए। इसके अलावा वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ और 2012 की फिल्म ‘रंगरूट’ में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई। छोटे रोल होने के बावजूद उनके अभिनय को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया।
मोमोज की दुकान का नाम रखा ‘12वीं फेल’
अब भूपेंद्र तनेजा ने देहरादून में अपनी मोमोज की दुकान शुरू की है, जिसका नाम उन्होंने प्यार से ‘12वीं फेल’ रखा है। वे खुद मोमोज बनाते और ग्राहकों को सर्व करते हैं, जबकि उनकी पत्नी उनका साथ देती हैं। काम की कमी और साइड एक्टर्स को मिलने वाली सीमित आमदनी के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। लेकिन जिस जुनून और मेहनत के साथ वे अब इस काम को कर रहे हैं, वह दिखाता है कि सच्चा कलाकार किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानता—चाहे कैमरे के सामने हो या सड़क किनारे एक स्टॉल पर।