शाहरुख ने हॉलीवुड को दी टक्कर,
अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए ‘किंग खान’
23 days ago Written By: ANJALI
बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान अब औपचारिक रूप से अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 1.4 अरब डॉलर (लगभग 12,490 करोड़ रुपये) बताई जा रही है, जिसके साथ वह दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल हो गए हैं। यह जानकारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में 1 अक्टूबर 2025 को सामने आई। फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल बिताने के बाद शाहरुख खान ने हॉलीवुड के स्टार्स टॉम क्रूज और टेलर स्विफ्ट को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। हुरुन की रिपोर्ट इंटरनेशनल स्तर पर उनके प्रभाव को भी दिखाती है।
शाहरुख ने हॉलीवुड को भी दी टक्कर
शाहरुख खान की संपत्ति अब कई अंतरराष्ट्रीय सितारों से अधिक है। उन्होंने टेलर स्विफ्ट (1.3 बिलियन डॉलर), अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (1.2 बिलियन डॉलर), जेरी सीनफील्ड (1.2 बिलियन डॉलर) और टॉम क्रूज (600 मिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है। यह साबित करता है कि ‘किंग खान’ सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि ग्लोबल फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी अपने जलवे बिखेर रहे हैं।
भारत का सुपरस्टार नंबर वन
देश में शाहरुख खान लंबे समय से सबसे अमीर अभिनेता माने जाते हैं। हुरुन लिस्ट के अनुसार, जूही चावला 7,790 करोड़ रुपये (फैमिली सहित) के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि ऋतिक रोशन 2,160 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर हैं। शाहरुख की यह उपलब्धि उनके फैंस के लिए गर्व की बात है और यह दिखाती है कि उनका क्रेज़ और स्टारडम अभी भी बरकरार है।
शाहरुख का बिजनेस ब्रिलियंस
तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे शाहरुख खान ने अपनी संपत्ति को केवल फिल्मों तक सीमित नहीं रखा। उनके निवेशों में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस, वीएफएक्स स्टूडियो, कई क्रिकेट टीमें और मिडिल ईस्ट में रियल एस्टेट प्रॉपर्टी शामिल हैं। यह उनकी बहुआयामी प्रतिभा और बिजनेस सेंस को दर्शाता है।
हालिया धमाकेदार उपलब्धियां
हाल ही में शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने उनके बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का निर्माण किया, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होकर सुपरहिट साबित हुई। इसके अलावा शाहरुख की फिल्म ‘किंग’ भी दर्शकों को खूब पसंद आई, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान ने भी स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ी। यह भी देखें -