मन्नत में किराए पर रह रहे हैं खुद शाहरुख खान,
फैंस के सवाल पर बोले– अब मेरे पास भी नहीं बचा रूम
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस मौके पर मुंबई के बाहर मन्नत में देशभर से फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। हर साल की तरह इस बार भी फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने सोशल मीडिया पर उनसे मजाकिया अंदाज में पूछा, सर, आपके बर्थडे के लिए मुंबई आ गया हूं, पर रूम नहीं मिल रहा, मन्नत में एक रूम मिल जाएगा क्या? इस पर शाहरुख ने हंसते हुए जवाब दिया, मन्नत में तो मेरे पास भी अब रूम नहीं है, आजकल भाड़े पर रह रहा हूं।
मन्नत में चल रहा है बड़ा रेनोवेशन दरअसल, शाहरुख खान मजाक नहीं कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका मशहूर बंगला मन्नत इन दिनों बड़े रेनोवेशन से गुजर रहा है। इसी कारण शाहरुख फिलहाल मुंबई के पाली हिल इलाके में दो लग्जरी डुप्लेक्स फ्लैट किराए पर लेकर रह रहे हैं। इन फ्लैट्स का किराया करीब 24.15 लाख प्रति महीना है। यानी सालभर में लगभग 2.9 करोड़ रुपये. बताया जा रहा है कि जब तक मन्नत पूरी तरह तैयार नहीं हो जाता, शाहरुख अगले तीन साल तक इसी घर में रहेंगे।
मन्नत का इतिहास और शानदार अंदरूनी झलक 1914 में बना यह बंगला पहले एक पारसी परिवार का था। बाद में इसे विला विएना नाम से जाना जाने लगा। 2001 में शाहरुख ने यह बंगला खरीदा, जबकि शुरुआत में इसे सलमान खान को ऑफर किया गया था। करीब 27,000 वर्ग फुट में फैला छह मंजिला यह बंगला भारतीय और आधुनिक वास्तुकला का शानदार मेल है। मन्नत का बाहरी हिस्सा सफेद रंग की गोथिक खिड़कियों और हरे-भरे बगीचों से सजा है। घर के अंदर SRK के नाम वाला भव्य गेट, दुनिया भर से लाए गए शोपीस, Marilyn Monroe की मूर्ति, ऊंची छत वाला लिविंग रूम, झूमर और विशाल डाइनिंग हॉल इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं। यहां छह बेडरूम, जिम, लाइब्रेरी, थिएटर, बार, पूल रूम और प्रार्थना कक्ष मौजूद हैं, जहां से अरब सागर का शानदार नजारा दिखाई देता है।
फैंस से मजाक में कहा– शायद हेलमेट पहनकर आऊंगा एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि क्या वो इस बार मन्नत से फैंस को ग्रीट करेंगे? इस पर उन्होंने मस्ती भरे अंदाज में कहा, बिलकुल आऊंगा, लेकिन शायद हेलमेट पहनकर यह जवाब शाहरुख के मजाकिया और दिलचस्प अंदाज को एक बार फिर साबित करता है. फिलहाल, किंग खान के जन्मदिन पर उनके फैंस मुंबई को फिर एक बार चमकाने की तैयारी में जुटे हैं।